scorecardresearch
 

सावधान! सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, iPhone समेत इन प्रोडक्ट पर मंडरा रहा खतरा, यहां जानें फुल डिटेल्स

भारतीय एजेंसी इंडियन कंप्यूटर रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की और लोगों को सावधान रहने को कहा. दरअसल, एजेंसी ने iPad समेत कुछ प्रोडक्ट में कमी को स्पॉट किया है. बताया कि इसका इस्तेमाल साइबर अटैकर्स कर सकते हैं और सेंसटिव डिटेल्स को लूट सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
iPhone समेत इन प्रोडक्ट को खतरा.
iPhone समेत इन प्रोडक्ट को खतरा.

साइबर स्कैमर्स और अटैकर्स आजकल लोगों को शिकार बनाने के लिए कई तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सरकार लगातार वॉर्निंग जारी करती है. केंद्र सरकार की डिजिटल दुनिया में सिक्योरिटी एडवाइजरी देने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. 

CERT-In ने iPhone, iPad और अन्य Apple प्रोडक्ट को लेकर एक वॉर्निंग जारी की है और बताया है कि इन प्रोडक्ट में मल्टीपल वल्नरेबिलिटी (खास तरह की कमजोरी) पाई गईं हैं, जो यूजर्स को बड़े खतरे में डाल सकते हैं. इन खामियों की वजह से साइबर स्कैमर्स आपको शिकार बना सकते हैं. ये जानकारी CERT-In ने अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. 

साइबर फ्रॉड कर सकते हैं हमला 

इन वल्नरेबिलिटी की वजह से साइबर अटैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं. इनकी मदद से वे आपके डिवाइस, आईपैड आदि से सेंसटिव डिटेल्स चोरी कर सकते हैं. वे सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन को भी बायपास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2024 में तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और चार्जर, कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान

इन वर्जन पर मंडरा रहा है खतरा 

ये कमजोरियों कुछ सॉफ्टवेयर वर्जन में पाईं गई हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं. इसमें iOS, iPad OS के ये 17.6 और 16.7.9 हैं. इसमें macOS Sonoma versions 4.6 से पहले के वर्जन हैं. macOS Ventura के वर्जन 13.6.8 और उससे पहले के वर्जन हैं. watchOS 10.6 और उससे पहले से वर्जन शामिल हैं. 

Advertisement
ये स्क्रीनशॉट CERT-In से लिया है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 6 कैसे सबसे बेहतर AI फ्लिप स्मार्टफोन, देखें Review

सेफ्टी के लिए क्या करें यूजर्स

CERT-In की तरफ से कहा है कि यूजर्स इस तरह के खतरे से बचाव के लिए अपने डिवाइस के पुराने वर्जन को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें. कई यूजर्स डिवाइस को अपडेट नहीं करते हैं और सिक्योरिटी को भी अपडेट नहीं करते हैं. इसका फायदा साइबर हैकर्स उठा सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि हमेशा लेटेस्ट वर्जन के साथ अपने डिवाइस को अप टू डेट रखें, साथ ही सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी डिवाइस को अट टू डेट रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement