Huawei Watch Fit स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. इसे रेक्टैंग्युलर डिजाइन में पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी बैकअप मिलेगी.
Huawei Watch Fit की कीमत AED 399 (लगभग 7,900 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टवॉच को UAE में 3 सितंबर से खरीद पाएंगे. फिलहाल कंपनी की ओर से ग्लोबल लॉन्चिंग के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है. इस वॉच को ब्लैक, सिल्वर और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है और यहां चार अलग-अलग कलर के सिलिकॉम स्ट्रैप मिलेंगे.
Huawei Watch Fit के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच में 6 ऑलवेज-ऑन वॉच फेसेस दिए गए हैं. साथ ही हुआवे के पास खुद का वॉच फेस स्टोर से जिससे आप एडिशनल वॉच फेसेस डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस वॉच में 12 एनिमेटेड वर्कआउट्स भी मौजूद हैं.
Huawei द्वारा इसमें 96 वर्कआउट मोड्स भी दिए हैं, जिसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स और 85 कस्टम वर्कआउट मोड्स हैं. इसमें AI हार्ट रेट एग्लोरिदम भी दिया गया है, यूजर्स के लिए कस्टम ट्रेनिंग एक्सपीरियंस इनेबल करेगा. ये वॉच आपका डेली हेल्थ और एक्टविटी डेटा भी ट्रैक करता है.
इसमें रियल टाइम-हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए हार्ट रेट मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ये वॉच ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल्स को भी ट्रैक करता है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर उपलब्ध है.
इस वॉच में स्लाइड और टच जेस्चर सपोर्ट, 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 280x456 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टवॉच की इंटरनल मेमोरी 4GB की है.
यूजर्स को इस वॉच के जरिए SMS, मैसेज और नोटिफिकेशन एलर्ट्स मिल जाएंगे. इसमें म्यूजिक कंट्रोल का भी फीचर मौजूद है. साथ ही वेदर, अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच का भी फीचर दिया गया है. ये 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है.
कंपनी का दावे के मुताबिक इसमें रेगुलर यूसेज में 10 दिन की बैटरी और GSP मोड में 12 घंटे की बैटरी मिलेगी. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कॉम्पैटिबल है.