घर या अपने इलाके में आपने भी टूटी सड़कें या सड़कों पर गड्ढे जरूर देखें होंगे. इन गड्ढों की वजह से ना सिर्फ पानी जमा होता है. कई बार ये हादसों की वजह भी बनते हैं. खराब सड़क और गड्ढों को ठीक कराने के लिए ऐप आप सरकारी ऐप का सहारा ले सकते हैं. इस ऐप का नाम Sameer App है.
Central Pollution Control Board का यह ऐप यूं तो AQI आदि के लिए तैयार किया गया है. इस पर आप टूटी सड़कों और सड़कों पर मौजूद गड्ढों की भी रिपोर्ट कर सकते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर मौजूद है.
सड़क पर गड्ढे की शिकायत कहां करें?
इस ऐप को लेकर खुद Central Pollution Control Board ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐप की जानकारी दी और बताया कि अगर आप अपने आसपास कहीं टूटी सड़क या गड्ढा देखें, तो
#SameerApp डाउनलोड करें और 'Unpaved Road/Pits' कैटेगरी में शिकायत दर्ज करें.
सड़क पर गड्ढे की शिकायत कैसे करें?
SameerApp, Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. ये ऐप Google Play Store और Apple App Store पर मौजूद है, जिसकी जानकारी पोस्ट में दी गई है.
सड़क पर गड्ढे की शिकायत कैसे करें
ऐप के अंदर लोकेशन देने का भी ऑप्शन है, जिसके लिए आप Use My Current Location के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. यहां पब्लिक लॉगइन का भी ऑप्शन है. यह आपको AQI की जानकार देता है.