scorecardresearch
 

Havells ने लॉन्च किया एयर प्यूरिफायर वाला सीलिंग फैन, जानें कीमत

Havells ने लॉन्च किए एयर प्यूरीफायर के साथ आने वाले सीलिंग फैन्स, कमरे के बदबू को हटाने वाले फैन भी किए गए पेश. कंपनी ने कहा कि भारतीय मार्केट में पहली बार इस तरह के प्रोडक्ट्स पेश किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Havells Stealth Puro Air Ceiling Fan
Havells Stealth Puro Air Ceiling Fan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Havells ने एयर प्यूरिफायर वाला सीलिंग फैन पेश किया है.
  • कंपनी ने कहा ये देश का पहला सीलिंग फैन है जो हवा साफ करेगा.

Havells ने भारत में नया सीलिंग फैन लॉन्च किया है. Havells का ये सीलिंग फैन एयर प्यूरीफायर के साथ आता है. ये थ्री-स्टेज एयर प्यूरीफायर के साथ आता है.

Havells के इस सीलिंग फैन के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये PM 2.5 और PM 10 पॉल्यूटेंट को फिल्टर आउट कर देता है. कंपनी ने इसे फैन का नाम Havells stealth Puro Air रखा है. इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गई है. 

Havells stealth Puro Air सीलिंग फैन में कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. इन फीचर्स में रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, अंडर लाईट और LED एयर प्यूरीफायर इंडिकेटर शामिल हैं.

इसमें HEPA फिल्टर, एक्टिविटेड कार्बन और प्री-फिल्टर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये जहरीले पार्टिकल को अब्सार्ब कर लेते है. 

Havells ने कहा है कि इस सीलिंग फैन का क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) 130 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है. Havells stealth Puro Air सीलिंग फैन के अलावा कंपनी ने एक लाइफस्टाइल फैन भी लॉन्च किया है. इस फैन का नाम कंपनी ने Havells Fanmate रखा है. Havells Fanmate फैन कार्बन फिल्टर के साथ आता है. ये कमरे की बदबू को हटा सकता है. 

Advertisement

इस फैन में एयर वेंट भी दिया गया है. इससे हवा की दिशा को जरूरत के हिसाब से चेंज किया जा सकता है. इसमें 3 घंटे की बैटरी बैकअप भी दी गई है.

इसे USB केबल या मोबाइल चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो ये फैन प्रीमियम साटन मैट फिनिश लेदर हैंडल के साथ आता है. 

Havells stealth Puro Air और Fanmate के अलावा कंपनी ने 16 नए फैन लॉन्च किए है. इसमें प्रीमियम सीलिंग फैन, सीलिंग फैन, पेडेस्टन फैन, एस्टुरा सीलिंग फैन, एगजॉस्ट फैन, वॉल फैन के रेंज शामिल हैं. 
  

 

Advertisement
Advertisement