scorecardresearch
 

Google का बड़ा फैसला, Block किए रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स RT और Sputnik

Russia Ukraine Latest News: Google ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है. YouTube पर इन दोनों चैनल्स को यूरोप में ब्लॉक किया गया है. इससे पहले Meta ने भी ऐसा करने का ऐलान किया था.

Advertisement
X
Google
Google
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Google ने ब्लॉक किया रूस का सरकारी मीडिया
  • YouTube पर यूरोप में ब्लॉक हुए RT और Sputnik
  • Meta भी कर चुका है ब्लॉक करने का ऐलान

Russia और यूक्रेन युद्ध के बीच Google ने बड़ा फैसला किया है. Google ने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट RT और Sputnik के YouTube चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है. इससे पहले YouTube ने इस चैनल्स की ऐड्स के जरिए होने वाली कमाई पर भी रोक लगा दी थी. इस बात की जानकारी खुद रूस की सरकारी मीडिया RT ने दी है. 

YouTube पर ब्लॉक हुए दोनों चैनल्स

वहीं इससे पहले Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने भी RT और Sputnik को ब्लॉक करने का ऐलान किया था. Meta के ग्लोबल अफेयर हेड Nick Clegg ने Twitter पर जानकारी दी थी कि यूरोपीय देशों के आग्रह पर उन्होंने रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट्स को यूरोपीय यूनियन में ब्लॉक करने का फैसला किया है. 

Twitter ने भी घटाई है रीच

बता दें कि YouTube ने भी RT और Sputnik को यूरोपी में ही बैन किया है. YouTube के स्पोकपर्सन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि हमारे सिस्टम को पूरी तरह से रैम्प-अप होने में वक्त लगेगा. हमारी टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. YouTube और Facebook के अलावा Twitter ने भी रूसी मीडिया के खिलाफ कदम उठाया है. 

Advertisement

Twitter ने बताया है कि उन्होंने रूस की सरकार मीडिया के कंटेंट वाले ट्वीट्स की रीच को घटा दिया है. बता दें कि रूस ने पिछले हफ्ते फेसबुक पर आंशिक रूप से रोक लगाई थी, जिसके बाद रूस में इस प्लेटफॉर्म की स्पीड काफी स्लो हो गई थी. ऐसा ही कुछ Twitter के साथ भी हुआ है. Twitter ने भी जानकारी दी थी कि बहुत से यूजर्स रूस में उनके प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement