
Google ने हाल ही में Pixel 4a लॉन्च किया था. इस फ़ोन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Google Pixel 4a 5G और Pixel 5 का भी टीज़र जारी कर दिया था. अब Google Pixel 5 और Google Pixel 4A 5G की फ़ोटोज़ लीक हुई हैं.
XDA Developers ने हाल ही में इन स्मार्टफोन्स की लीक्ड तस्वीरें पब्लिश की थीं. रेडिट पर एक पोस्ट में Pixel 4a 5G और Pixel 5 की फ़ोटोज़ देखी गईं, हालाँकि इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया.
गूगल ने Pixel 4A लॉन्च के साथ ही ये ऐलान कर दिया था कि Google Pixel 4A 5G और Pixel 5 नवंबर से पहले लॉन्च कर दिए जाएंगे. लीक्ड रेंडर जो तस्वीर दिख रही थी अब रेडिट पोस्ट में जो नए फिक्सल की फ़ोटोज़ हैं वो एक दूसरे से मिलती जुलती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ Pixel 5 में Qualcomm Snapdragon 456G दिया जाएगा. इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इस बार कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दे सकती है. फोन में 8GB रैम दिया जाएगा.
इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा जाएगा. इसका भी वाइड एंगल लेंस Pixel 4 जैसा ही होगा और फ़्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा.
लीक्ड फ़ोटो से ये साफ़ है कि फ़ोन का रियर पैनल प्लास्टिक का ही होगा मेटल की उम्मीद न करें. बात करें तो Pixel 4a 5G की तो इसका भी डिज़ाइन मिलता जुलता ही है. हालांकि इसमें 3,800mAh की बैटरी के साथ 6GB रैम दिया जा सकता है.