Google ने अपने सालाना इवेंट Google for India में कई ऐलान किए हैं. भारत को लेकर कंपनी के क्या प्लान्स हैं इस बारे में भी कंपनी ने बात की है. नए फीचर्स के बारे में बताया गया है और जिनमें Google Pay के भी कुछ फीचर्स शामिल हैं.
Google Pay में नए फीचर्स दिए जाएंगे. आने वाले समय में Google Pay में इस पेमेंट ऐप में Bill Split का फीचर दिया जाएगा. अगर आपने Splitwise के बारे में सुना है तो ये फीचर कुछ ऐसा ही होगा.
Split Bill फीचर के तहत दोस्तों के साथ की गई ट्रिप के खर्चों को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी गूगल पे ऐप में ग्रुप फीचर की शुरुआत की है और ये नया फीचर उसके अंदर ही आएगा.
Google Pay में ही Split Expense का फीचर मिलेगा. इसका आइकॉन ग्रुप चैट के बॉटम में दिखेगा.
Google Pay में मिलेगा हिंग्लिश का सपोर्ट...
गूगल ने अपने इस इवेंट में कहा है कि भारत में लोग हिंदी और इंग्लिश को मिला कर बोलते हैं. इस वजह से कंपनी गूगल पे में हिंग्लिश फीचर लेकर आ रही है.
गूगल ने ये भी कहा है कि भारत में हर दिन 350 मिलियन से ज्यादा लोग हिंग्लिश में कम्यूनेट करते हैं. हालांकि कंपनी ये फीचर अगले साल की शुरुआत से ऐप में देगी.
उदाहरण के तौर पर अगर किसी को पैसे भेजने हैं तो हिंग्लिश सेलेक्ट करने पर लिखा होगा, 'Paise paane waale ki details daalein,. या अगर आपको गूगल पे ऐप में किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करना है तो यहां लिखा होगा, 'Name ya number se khojein'
इन दो फीचर्स के अलावा गूगल पे ऐप में अकाउंट डिटेल्स बोल कर भी फिल कर सकते हैं. इसके लिए माइक्रोफोन का आकॉन टैप करके आपको अकाउंट नंबर बोलना है. अकाउंट नंबर हिंदी या इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में बोल सकते हैं.
Google Pay Business के तहत कंपनी लोकल शॉप्स को अपने प्लैटफॉर्म एनरॉल करने की तैयारी में है. MyShop फीचर के तहत मर्चेंट्स गूगल पे ऐप पर अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं.