Google ने Pixel 5a लॉन्च किया है. लेकिन भारतीय फैंस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. क्योंकि Pixel 5a को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. Pixel स्मार्टफोन भले ही भारत न आया हो, लेकिन कंपनी ने अपने वायरलेस TWS इयरबड्स भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है.
Google Pixel Buds TWS इयरबड्स की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. हालांकि ये नया नहीं है, क्योंकि इसे कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था. अब इसे भारत लाया जा रहा है. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि इनकी बिक्री भारत में शुरू कब से होगी.
Pixel Buds A सीरीज की बात करें तो इसमें 12mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये 24 घंटे का बैकअप दे सकते हैं. ये बैकअप दरअसल केस को मिला कर है. Pixel Buds A की कीमत ज्यादा है, लेकिन फिर भी इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है.
Google Buds A IPX4 रेटेड है यानी ये स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी है. यानी यूजर्स हे गूगल बोल कर इसके फंक्शन्स यूज कर सकते हैं. इन इयरबड्स में गूगल की तरफ से दिए गए कुछ खास फीचर्स भी हैं.
खास फीचर्स की बात करें तो ये इयरबड्स 40 लैंग्वेज में रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है. Android 6 से ऊपर वाले वर्जन में इसका सपोर्ट मिलेगा.
Google Pixel Buds A सीरीज में ऐडेप्टिव साउंड सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यूजर्स के सराउंडिंग्स के हिसाब से ये खुद से साउंड एडजस्ट कर लेता है.
कंपनी के मुताबिक इसे 15 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं. केस को फुल चार्ज करके इसे 24 घंटे तक चला सकते हैं. गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ बोल कर भी कॉल रीसिव कर सकते हैं.