पढ़ाई या कहें कि क्वालिफिकेशन पर अब हर कोई ध्यान देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा क्वालिफाइड होना एक इंजीनियर को भारी पड़ गया और उसे नौकरी से रिजेक्ट कर दिया. दरअसल, दिल्ली की रहने वालीं और Google में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने वालीं अनु शर्मा ने बताया कि उन्हें एक फर्म ने नौकरी नहीं दी क्योंकि वह ज्यादा क्वालिफाइड हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं.
Google इंजीनियर अनु शर्मा ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में बताया है कि क्या आप जानते हैं कि आपको ज्यादा अच्छा होने की वजह से रिजेक्ट किया जा सकता है.
रिजेक्शन लेटर में बताया, आपके रेज्यूमे के रिव्यू के बाद, हमें एहसास हुआ कि आपकी क्वालिफिकेशन्स हमारी फर्म की जरूरत से कहीं अधिक है. हमारा एक्सपीरियंस बताता है कि उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को अक्सर काम अधूरा लगता है और वे शामिल होने के कुछ समय बाद ही चले जाते हैं.
इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ ही समय के दौरान इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए. इस पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं.
यह भी पढ़ें: Google ने AI के लिए की बड़ी डील, न्यूक्लियर रिएक्टर से मिलेगी पावर, 7 प्लांट लगाने की तैयारी
कई यूजर्स ने शर्मा के एक्सपीरियंस पर सहमती दर्ज की. कई लोगों ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए. एक शख्स ने बताया कि उसे हाल ही में रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके पीछे कारण एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन नहीं, बल्कि हाई रैंकिंग वाले कॉलेज में भाग लेने का कारण बताया. उन्हें विश्वास नहीं था कि मैं उनके यहां रुकूंगा.
इसके साथ ही कई यूजर्स ने अपने दोस्त या कलीग्स के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. एक यूजर्स ने लिखा कि मैं जानता हूं कि कोई मास्टर्स डिग्री और 10 साल के एक्सपीरियंस के साथ आया. इसके बाद उसने एंट्री लेवल के पॉजिशन के लिए अप्लाई किया और उसे ज्यादा क्वालिफिकेशन की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया और बाद में उसे सीनियर पोस्ट का ऑफर दिया.
यह भी पढ़ें: Google ने रिलीज किया Android 15, इन फोन्स को मिलेगा अपडेट, नए फीचर्स की है भरमार
Google इंजीनियर के पोस्ट पर उन लोगों ने अपनी भड़ास जरूर निकाली है, जो 'Too Good' जैसे शब्दों की वजह से रिजेक्शन का सामना कर चुके हैं. कई यूजर्स तो ऐसे थे, जिन्होंने ये तक पूछा डाला कि आपने कहां अप्लाई किया था. कई लोगों ने कंपनियों तक डाल दिए कि आपने इन कंपनियों में तो एप्लाई नहीं किया.