scorecardresearch
 

Facebook सर्विस डाउन से कंपनी को हुआ हर मिनट 1.6 करोड़ का नुकसान

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस सोमवार की रात बंद रही. इस आउटेज की वजह से कंपनी का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. कंपनी के अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी भारी नुकसान हुआ.

Advertisement
X
Facebook
Facebook
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस सोमवार की रात बंद रही
  • Facebook लगभग 319 मिलियन डॉलर रोज कमाता है
  • ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल एडवरटाइजिंग कंपनी है

Facebook, WhatsApp और Instagram की सर्विस सोमवार की रात बंद रही. आउटेज की वजह से लगभग छह घंटे तक यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. कंपनी ने इस दिक्कत के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है. 

इस आउटेज की वजह से कंपनी का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. कंपनी के अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी भारी नुकसान हुआ. उनको लगभग 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इस आउटेज से फेसबुक को भी काफी घाटा हुआ. 

ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल एडवरटाइजिंग कंपनी है. Standard Media Index के अनुसार आउटेज के दौरान कंपनी को अमेरिका में 5,45,000 डॉलर प्रति घंटे एड रेवन्यू का नुकसान हुआ. Fortune और Snopes के अनुसार इस आउटेज से कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है. 

रिपोर्ट के अनुसार Facebook लगभग 319 मिलियन डॉलर रोज कमाता है. यानी हर घंटे ये लगभग 13.3 मिलियन डॉलर एड से कमाता है. इसकी कमाई हर मिनट लगभग 2,20,000 डॉलर और 3,700 डॉलर हर सेकंड है. 

यानी फेसबुक को रेवन्यू से हर मिनट 2,20,000 डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार ये आउटेज लगभग छह घंटे का रहा था. यानी कंपनी को इस दौरान अरबों का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट में ये सभी कैलेकुलेशन फेसबुक की कमाई के आधार पर किया गया है.  

Advertisement

इतना ही नहीं फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रहने की वजह से मार्क जकरबर्ग ने भी एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर्स गंवा दिए हैं. इसी वजह से फेसबुक के शेयर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली. 

आपको बता दें कि फेसबुक सर्विसेज डाउन रहने की वजह से फेसबुक हेड मार्क जकरबर्ग अरबति की लिस्ट में कुछ पायदन खिसक गए है. अब जकरबर्ग बिल गेट्स के नीचे आ गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement