scorecardresearch
 

Elon Musk ने ट्वीट में बताया कौन हैं Bitcoin फाउंडर Satoshi Nakamoto? लोगों ने कहा आप ने बनाया

Elon Musk ने Bitcoin के क्रिएटर Satoshi Nakamoto को लेकर एक ट्वीट किया है. इसके बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. हालांकि, Musk ने अपने ट्वीट में Satoshi Nakamoto की पहचान नहीं बताई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk के ट्वीट पर हो रही चर्चा
  • Satoshi Nakamoto पर किया ट्वीट
  • आखिर कौन है Bitcoin का क्रिएटर

Tesla CEO Elon Musk के एक ट्वीट ने एक बार फिर सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी के बाजार को अनुमान से भर दिया है. Musk ने एक फोटो शेयर की, जिसमें कुछ ब्रांड्स के नाम को मार्क किया गया है, जिसके बाद से कयासों का बाजार गर्म है.

इस क्रिप्टिक ट्वीट में एक्सक्लूसिव Bitcoin क्रिएटर का रिफरेन्स मिल रहा है. दरअसल, Elon Musk ने Samsung, Toshiba, Nakamichi  और Motorola के नाम वाली एक तस्वीर ट्वीट की है. 

Elon Musk ने किया ट्वीट

इस तस्वीर में उन्होंने हर नाम से कुछ अक्षर को पॉइंट आउट किया है, जिन्हें आपस में जोड़ने पर Satoshi Nakamoto का नाम बन रहा है. अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी रखते हैं, तो Satoshi Nakamoto के नाम से परिचित होंगे. Satoshi Nakamoto को ही Bitcoin का क्रिएटर बताते हैं. वैसे तो यह एक उपनाम है, लेकिन इसके पीछे असली शख्स कौन है इसका पता आज तक नहीं चला है. 

Elon Musk ने अपने ट्वीट में Samsung से Sa, Toshiba से Toshi, Nakamichi  से Naka और Motorola से Moto को मार्क किया है, जिन्हें एक साथ जोड़ने पर Satoshi Nakamoto बनता है. हालांकि, 9 मार्च को किए गए इस ट्वीट में Elon Musk ने कोई और जानकारी नहीं दी है. Musk का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी थ्योरी दे रहा है. 

Advertisement

Satoshi Nakamoto पर हो रही चर्चा

कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि यह जापानी नाम Satoshi Nakamoto के पीछे जो शख्स है, हो सकता है वह जापानी ही नहीं हो. यह किसी टीम या फिर किसी एक व्यक्ति का नाम हो सकता है. Dogecoin के क्रिएटर Shibetoshi Nakamoto ने भी Elon Musk के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है.

उन्होंने अपने रिप्लाई में लिखा, 'वाह! Bitcoin का क्रिएटर आधा जापानी, एक चौथाई कोरियन और एक चौथाई अमेरिकन है.' हालांकि, Elon Musk के इस ट्वीट का असली मतलब क्या है इसकी जानकारी तो फिलहाल सिर्फ उन्हें ही है, लेकिन लोग अलग-अलग कहानी बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement