Elon Musk ने जबसे Twitter खरीदा है वो इसको लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. हर दिन वो सुर्खियों में होते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर को लेकर Apple पर निशाना साधा था. मस्क ने कहा था कि Apple ट्विटर को ऐप स्टोर से बैन करना चाहता है. अब इसको लेकर उन्होंने Apple के CEO Tim Cook से मुलाकात की है.
यानी दुनिया के दो पावरफुल CEO और व्यक्ति टेस्ला के Elon Musk और ऐपल के टिम कुक ने एक-दूसरे से मुलाकात की है. इससे पहले मस्क ने ऐपल के CEO टिम कुक से सवाल पूछा था कि वो आइडिया ऑफ फ्री स्पीच को सपोर्ट करते हैं या नहीं और इसको लेकर वो क्या सोचते हैं.
वीडियो ट्वीट करके दी जानकारी
इस ट्वीट के बाद लगता है कि टिम कुक ने एलॉन मस्क को इनवाइट किया है. ये मुलाकात Apple हेडक्वार्टर में हुई. इसकी जानकारी खुद एलॉन मस्क ने ही दी है. मस्क ने एक वीडियो को ट्वीट किया. इसमें ऐपल हेडक्वार्टर की झलक दिखाई गई.
इसमें लग रहा था वो टिम कुक के साथ वॉक कर रहे थे. दूसरे ट्वीट में मस्क ने बताया कि ऐपल कभी भी ऐप को ऐप स्टोर से बैन करना नहीं चाह रहा था. इस ट्वीट में मस्क ने लिखा कि अच्छी बातचीत रही. इस दौरान हमनें ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने को लेकर हुई गलतफहमी को भी दूर किया गया.
ट्विटर में हो रहे बड़े बदलाव
ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि टिम स्पष्ट थे कि ऐपल ने कभी भी ऐसा करने के बारे में नहीं सोचा है. आपको बता दें कि हाल ही में मस्क ने ट्वीट किया था कि ऐपल ऐप स्टोर से ट्विटर को बैन करने की बात कह रहा है. इसके बाद उन्होंने टिम कुक को टैग करके पूछा था कि क्या चल रहा है.
मस्क ट्विटर को लेकर कई बदलाव कर रहे हैं. कंपनी की कमान हाथ में लेते ही उन्होंने कई कर्मचारियों को इससे हटा दिया था. वो ट्विटर को ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार कर रहे हैं जहां वीडियो, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज और दूसरे फीचर्स ऐप में ही मिल जाए.