scorecardresearch
 

ट्रंप के टैरिफ से भारत को होगा फायदा, Apple कर रहा बड़ी तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. इस टैरिफ का असर भारत और चीन पर भी है. चीन में ऐपल सबसे ज्यादा iPhones को मैन्युफैक्चर करता है. ट्रंप के टैरिफ के बाद कंपनी अमेरिकी बाजार में भारत में बने फोन्स को अमेरिका में ज्यादा बेच सकती है, जिससे टैरिफ के असर को कम किया जा सके.

Advertisement
X
Apple iPhone
Apple iPhone

Apple अपने iPhone सप्लाई चेन में एक बार फिर बदलाव कर सकता है. दि वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद ऐपल ने अपनी सप्लाई चेन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. कंपनी भारत से अमेरिका में अब ज्यादा iPhone एक्सपोर्ट करेगी. 

वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और भारत दोनों ही देशों पर टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत पर चीन के मुकाबले टैरिफ कम है. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो चीन के मुकाबले बहुत कम है. चीन पर अमेरिका ने 54 फीसदी टैरिफ लगाया है. वहीं वियतनाम पर 46 फीसदी और थाईलैंड पर 36 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. 

भारत में बने iPhones की सेल बढ़ेगी

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपनी ग्लोबल सप्लाई चेन को पूरी तरह से फिलहाल नहीं बदलेगी. क्योंकि ये टैरिफ शॉर्ट टर्म के लिए हो सकते हैं. हालांकि, भारत में बने iPhones को अमेरिका भेजने से कंपनी को कुछ राहत जरूर मिल जाएगी. कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति से कुछ छूट की भी मांग कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर बंपर ऑफर, मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट

Advertisement

बता दें कि ऐपल अपने ज्यादातर iPhones फिलहाल चीन में मैन्युफैक्चर करता है. नए टैरिफ ऐलान की वजह से ऐपल को शेयर मार्केट में भी काफी नुकसान हुआ है. कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. Bank of America के एनालिस्ट वामसी मोहन ने कहा कि टैरिफ लगाए जाने से पहले ऐपल भारत में 2.5 करोड़ iPhone मैन्युफैक्चर करने के ट्रैक पर था. 

बढ़ेगी iPhone की कीमत

रिपोर्ट्स की मानें, तो नए टैरिफ की वजह से अमेरिकी बाजार में iPhones की कीमत में भी इजाफा होगा. चीन पर लगे 54 फीसदी टैरिफ की वजह से iPhone 16 Pro की कीमत 300 डॉलर से 550 डॉलर तक बढ़ सकती है. ये यूनिट 1100 डॉलर की कीमत पर बिकती है. 

यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी CERT-In की जरूरी वॉर्निंग, iPhone से iPad तक, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

ऐपल ने साल 2017 से ही भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी थी. उस वक्त कंपनी पुराने मॉडल्स को भारत में मैन्युफैक्चर करती थी, जबकि लेटेस्ट मॉडल्स चीन में बनाए जाते थे. हालांकि, धीरे-धीरे कंपनी ने भारत में भी लेटेस्ट मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. चीन में अभी भी बड़ी संख्या में iPhone बनाए जाते हैं. टैरिफ के असर को कम करने के लिए ऐपल अमेरिका में उन iPhones को बेच सकती है, जो भारत में तैयार किए जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement