Youtube चैनल्स के लिए कई लोग वीडियो आदि बनाते हैं और उन पर व्यूज पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. चीन के एक शख्स को ऐसा ही व्यूज का खेल भारी पड़ गया और अब उसे सजा सुनाई जा चुकी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, चीन में वांग नाम का शख्स वीडियो बनाता था. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए उसने एक खास तरीका खोज निकाला. इसके लिए वह 4,600 फोन का इस्तेमाल करता. ऐसा करके उसने 4 महीनों में 3 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वांग को 15 महीने की कैद की सजा सुनाई है और उसे 7000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, वांग की इस एक्टिविटी को गैर कानूनी बताया है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग ने अपने बिजनेस की शुरुआती 2022 के अंत में की थी. इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें फेक व्यूज काउंट्स और लाइक आदि बढ़ाने का तरीका बताया. ऐसे में कंज्यूमर को धोखा हो जाता था.
इसके लिए वांग ने 4,600 मोबाइल फोन्स को खरीदा और इनको कंट्रोल करने के लिए एक स्पेशल क्लाउट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. इसके लिए वांग ने एक VPN सर्विस और नेटवर्क को खरीदा.
सयह भी पढ़ें: HMD के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, नहीं है Nokia की ब्रांडिंग
इसके बाद वांग ने एक ऐसा सेटअप तैयार किया है कि वह चंद क्लिक से किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर व्यूज की बाढ़ ला देते थ. ऐसा करके उसने चार महीने के अंदर 4,15,000 अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ली. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 3.46 करोड़ रुपये बनती है.