scorecardresearch
 

4,600 फोन, 3 करोड़ की कमाई, वीडियो पर फेक व्यूज बढ़ाने के चक्कर में हुई सजा

वीडियो से कमाई करने के आपने ढेरों तरीके देखे और सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही खास मामले की जानकार देने जा रहे हैं, जिसमें एक चीन के शख्स ने फेक व्यूज के लिए 4,600 स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया. ऐसा करके उसने 4 महीनों के अंदर 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली. हालांकि इसके लिए उसे जेल की सजा सुनाई. आइए पूरे मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
4,600 फोन से ऐसे कमाए 3 करोड़.
4,600 फोन से ऐसे कमाए 3 करोड़.

Youtube चैनल्स के लिए कई लोग वीडियो आदि बनाते हैं और उन पर व्यूज पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. चीन के एक शख्स को ऐसा ही व्यूज का खेल भारी पड़ गया और अब उसे सजा सुनाई जा चुकी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

दरअसल, चीन में वांग नाम का शख्स वीडियो बनाता था. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए उसने एक खास तरीका खोज निकाला. इसके लिए वह 4,600 फोन का इस्तेमाल करता. ऐसा करके उसने 4 महीनों में 3 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए.  

15 महीने की कैद और जुर्माना लगाया 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वांग को 15 महीने की कैद की सजा सुनाई है और उसे 7000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, वांग की इस एक्टिविटी को गैर कानूनी बताया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स

दोस्तों की सलाह पर किया ये काम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग ने अपने बिजनेस की शुरुआती 2022 के अंत में की थी. इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें फेक व्यूज काउंट्स और लाइक आदि बढ़ाने का तरीका बताया. ऐसे में कंज्यूमर को धोखा हो जाता था.

Advertisement

खरीदे 4,600 फोन और तैयार किया नेटवर्क 

इसके लिए वांग ने 4,600 मोबाइल फोन्स को खरीदा और इनको कंट्रोल करने के लिए एक स्पेशल क्लाउट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. इसके लिए वांग ने एक VPN सर्विस और नेटवर्क को खरीदा.

यह भी पढ़ें: HMD के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, नहीं है Nokia की ब्रांडिंग

4 महीने में कर ली 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

इसके बाद वांग ने एक ऐसा सेटअप तैयार किया है कि वह चंद क्लिक से किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो पर व्यूज की बाढ़ ला देते थ. ऐसा करके उसने चार महीने के अंदर 4,15,000 अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ली. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 3.46 करोड़ रुपये बनती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement