scorecardresearch
 

boAt Aavante Prime साउंडबार लॉन्च, मिलेगा Dolby Atmos, इतनी है कीमत

boAt ने भारतीय बाजार में Aavante Prime 5.1 5000DA ऑडियो सिस्टम लॉन्च किया है, जो 500W RMS पावर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. इसमें true 5.1 चैनल सराउंड साउंड, 6.5-इंच वुडन सबवूफर, डुअल वायर्ड रियर सैटेलाइट्स और मास्टर रिमोट कंट्रोल मिलते हैं. यह सिस्टम टीवी, कंसोल और स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
boAt Aavante Prime साउंडबार
boAt Aavante Prime साउंडबार

boAt ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट ऑडियो सिस्टम लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Aavante Prime 5.1 5000DA को लॉन्च किया है, जो बेहतरीन डिजाइन और 500W RMS पावर के साथ आता है. इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट और true 5.1 channel सराउंड साउंड मिलता है. 

ये सिस्टम मैट फिनिश और मॉर्डन डिजाइन के साथ आता है. साउंडबार में फ्रंट फायरिंग स्पीकर दिए गए हैं, जो सेंटर ड्राइवर के साथ आते हैं. इसमें 6.5-inch का वुडन सबवूफर मिलता है. इसमें डुअल वायर्ड रियर सैटेलाइट्स स्टेबल और लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

boAt Aavante Prime 5.1 5000DA में 500W का RMS आउटपुट मिलता है. डिवाइस boAt सिग्नेचर साउंड के साथ आता है. डिवाइस वॉल माउंट के साथ आता है. ये 5.1 channel के साथ आता है. इसमें आप वायर्ड सबवूफर और डुअल वायर्ड रियर सैटेलाइट जोड़ सकते हैं, जो इसके साथ ही आपको मिलेगा.

यह भी पढ़ें: boAt SmartRing Active Plus लॉन्च, नींद से लेकर दिल तक का रखेगी ध्यान, इतनी है कीमत  

Advertisement

डिवाइस 500W के एम्प्लिफायर और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसमें इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा, जो डीप बेस, क्लियर मिड्स और क्रिस्पी हाईस मिलेंगे.

इसमें Movies, Music, News जैसे EQ मोड्स मिलते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें, तो डिवाइस ऑप्टिकल, ब्लूटूथ v5.3, AUX In, eARC, USB के साथ आता है. इसे आप टीवी, कंसोल और स्मार्टफोन तीनों के ही साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. कंट्रोल करने के लिए आपको मास्टर रिमोट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: boAt Airdopes 300 TWS Review: पावरफुल साउंड और मजबूत बैटरी बैकअप, बोरिंग है डिजाइन 

कितनी है कीमत? 

boAt Aavante Prime 5.1 5000DA को आप 14,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बोस्ट लाइफस्टाइल की वेबसाइट के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे. इस साउंड सिस्टम का इस्तेमाल आप अपने टीवी, फोन या कंसोल के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस को एन्हांस करने में कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement