scorecardresearch
 

LazyPay, KreditBee समेत कई लोन देने वाले ऐप्स से भारत सरकार ने हटाया बैन, रिपोर्ट में दावा

LazyPay और KreditBee समेत दूसरे कई लोन देने वाले ऐप्स से भारत सरकार ने बैन हटा दिया है. हाल ही में भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया था. अब कई ऐप्स से बैन हटा लिया गया है. यहां पर आपको पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
लोन देने वाले कई ऐप्स से हटाया गया बैन
लोन देने वाले कई ऐप्स से हटाया गया बैन

भारत सरकार ने हाल ही में 230 से ज्यादा लोन देने और बेटिंग वाले ऐप्स को बैन कर दिया था. इसको लेकर कहा गया था कि ये चीन से संबंधित ऐप्स हैं. अब नई रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कई लोन देने वाले ऐप्स से बैन हटा लिया है. इन ऐप्स को लेकर कहा गया है इनका संबंध भारत से ही है. 

इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में PayU का LazyPay और Kissht शामिल हैं जिन पर से बैन को भारत सरकार ने हटा लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें LazyPay, Kissht, indiabullshomeloans.com, buddyloan.com, faircent.com, KreditBee और mPokket के Aptoide वर्जन भी शामिल हैं. 

LazyPay पर भी लगा बैन हटा

इन ऐप्स पर हाल ही में बैन लगा दिया गया था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. इससे पॉपुलर LazyPay के भी लाखों कस्टमर्स को राहत मिली है. भारतीय लोन ऐप्स पर लगे बैन को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स शिकायत कर रहे थे. 

कई वेबसाइट का होने लगा एक्सेस

Economic Times ने कन्फर्म किया है कि ज्यादातर बड़े ISP ने इन ऐप्स और वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि आने वाले समय में चीन से संबंध नहीं रखने वाले दूसरे ऐप्स पर से भी बैन हटाया जाएगा. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, MeitY को कई प्लेटफॉर्म्स से डॉक्यूमेंट्स भेजे गए थे और इसके आधार पर फैसला लिया गया है कि इन ऐप्स को ब्लॉक रखना जरूरी है या नहीं. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन कर दिया था. 

इन ऐप्स को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन किया था. IT Act के सेक्शन 69 के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक किया गया था लेकिन अब कई ऐप्स से बैन को हटा लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement