scorecardresearch
 

कहीं आपको बुखार तो नहीं? बता सकती है Apple की नई Watch, दिया जा सकता है बॉडी टेम्परेचर फीचर

नई Apple Watch को लेकर एक रिपोर्ट आई है. इसमें बताया गया है कि Apple Watch 8 में बॉडी टेम्परेचर फीचर दिया जा सकता है. इससे फीवर होने पर जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
X
Photo Credit: Apple
Photo Credit: Apple
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फीवर होने पर बता सकती है ऐपल की नई स्मार्टवॉच
  • वॉच में दिया जा सकता है एक और सेंसर

स्मार्टवॉच को काफी लोग पसंद करते हैं. इस वजह से इसकी बिक्री भी काफी ज्यादा होती है. लेकिन, बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में Apple Watch का नाम है. इसमें कई जरूरी फिटनेस और हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए जाते हैं. हर साल कंपनी अपनी स्मार्टवॉच को इम्प्रूव करने के लिए उसमें फीचर्स को ऐड भी करती है. 

माना जा रहा है कि इस साल Apple अपनी नई स्मार्टवॉच Watch Series 8 को लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बॉडी टेम्परेचर फीचर दिया जा सकता है. इसको लेकर Bloomberg के Mark Gurman ने रिपोर्ट किया है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल Apple Watch बॉडी टेम्परेचर फीचर के साथ आ सकती है. हालांकि, ये थर्मामीटर की तरह काम नहीं करेगा. लेकिन, अगर यूजर को बुखार है तो ये उसकी जानकारी देगा. ये बॉडी टेम्परेचर फीचर थर्मामीटर की तरह स्पेसिफिक रीडिंग नहीं देगा.

हालांकि, इससे बताया जा सकता है कि आपको फीवर है या नहीं. इसके बाद ये डिवाइस डॉक्टर से दिखाने की सलाह देगा. आपको बता दें कि Apple Watch में कई तरह के हेल्थ रिलेटेड सेंसर्स दिए गए हैं और बॉडी टेम्परेचर के लिए कंपनी ने एक और नया सेंसर दे सकती है. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस फीचर के लिए Apple को FDA अप्रूवल की जरूरत होगी. ब्लड ऑक्सीजन सेंसर की तरह आपको बॉडी टेम्परेचर एक आइडिया दे सकता है लेकिन ये एक्यूरेट मेडिकल इंफोर्मेशन नहीं दे सकती है. अगर रीडिंग सही नहीं लगती है तो यूजर्स इसको लेकर डॉक्टर के पास जा सकते हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में ऐपल तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है. इन मॉडल्स में Apple Watch SE का अपडेटेड वर्जन, Apple Watch Series 8 और स्मार्टवॉच का एक नया रग्ड एडिशन पेश किया जा सकता है. Watch SE के अलावा बाकी के मॉडल्स में बॉडी टेम्परेचर फीचर मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement