scorecardresearch
 

Apple का पहला फ़्लोटिंग रीटेल स्टोर सिंगापुर में खुला, देखें इसकी ख़ासियत

Apple Floating Store: सिंगापुर में ऐपल ने पानी के ऊपर अपना रीटेल स्टोर खोला है. ये गुंबद के आकार का है और ये सिंगापुर के मरीना बे इलाके में स्थित है.

Advertisement
X
Apple Floating store
Apple Floating store
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple का पहला फ़्लोटिंग रीटेल स्टोर, जानें इसकी ख़ासियत
  • पानी के ऊपर बना है ये स्टोर, अंडर वॉटर बोर्ड रूम भी है
  • इस स्टोर से सिंगापुर मरीना बे का 360 पैनारॉमिक व्यू मिलेगा.

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने सिंगापुर में अपना पहला फ़्लोटिंग रीटेल स्टोर खोला है. ये स्टोर पानी के ऊपर बनाया गया है और ये गुंबद के आकार का है. 

सिंगापुर के Marina Bay इलाके में इस फ्लोटिंग स्टोर की शुरुआत की गई है जिसके चारों तरफ पानी है और यहां से 360 डिग्री पैनारॉमिक व्यू मिलेगा.

ऐपल के मुताबिक़ यहां स्काईलाइन का शानदार व्यू मिलेगा. ये अपने तरह का पहला रीटेल स्टोर है जो गुंबद के आकार है. कंपनी के मुताबिक़ इसमें ग्लास के 114 पीस लगे हैं. ये सिंगापुर में ऐपल का तीसरा स्टोर है.

ऐपल के मुताबिक़ ये रोम के पैंथियॉन से इंस्पायर्ड है. इस रीटेल स्टोर में वीडियो वॉल लगाए गए हैं जिेसे स्टेज के तौर पर भी यूज किया जा सकेगा.

ख़ास बात इस स्टोर के नीचे यानी पानी के अंदर अडरवॉटर बोर्डरूम दिया गया है जो ऐपल का ऐसा पहला है. ये स्टोर के लोवर लेवल पर है. इस स्टोर में ऐपल की 148 लोगों की टीम होगी.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि ऐपल के स्टाफ़ 23 लैंग्वेज बोल सकते हैं. 10 सितंबर से इसकी शुरुआत की जा चुकी है. यहां विज़िट करने के लिए कस्टमर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जा कर अप्वाइंटमेंट लेना होगा.

भारत में नहीं है एक भी ऐपल स्टोर

ग़ौरतलब है कि भारत में अब तक एक भी ऐपल स्टोर नहीं है. हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि कंपनी भारत में अपना पहला ऑनलाइन रीटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में पहला फ़िज़िकल ऐपल स्टोर मुंबई में खोला जा सकता है. कंपनी ने हिंट तो दिया है, लेकिन फ़िलहाल ये कन्फर्म नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement