Apple को चीन में बड़ा झटका लगा है. ब्रांड चीन में अब टॉप स्मार्टफोन सेलर नहीं रहा. कंपनी की सेल साल की पहली तिमाही में 19 परसेंट कम हुई है. ऐपल को चीन में लोकल कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो Huawei, ब्रांड के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है.
वहीं दुनियाभर में स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में भी ऐपल का मार्केट शेयर कम हुआ है. कंपनी का मार्केट शेयर दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में 15.7 परसेंट पर पहुंच गया है. पिछले साल इस दौरान कंपनी की सेल 19.7 परसेंट रही थी. ये ऐसे वक्त में हुआ है, जब पहली तिमाही में चीन में ओवरऑल स्मार्टफोन सेल 1.5 परसेंट बढ़ी है.
काउंटर पॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei चीन में बेस्ट परफॉर्मेंस वाली कंपनी बनी है. कंपनी ने ईयर ऑन ईयर 69.7 परसेंट की ग्रोथ हासिल की है. कंपनी की वापसी से सीधे प्रीमियम सेगमेंट पर असर पड़ा है. हालांकि, इसके बाद भी ये चीनी बाजार में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड नहीं है.
यह भी पढ़ें: चीन को लगेगा एक और झटका, भारत के लिए Apple का खास प्लान, जल्द हो सकती है बड़ी डील
चीन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री Vivo की हुई है. इसके बाद Honor आता है और तीसरे नंबर पर Apple आता है. ऐपल की सेल कम होने की वजह Huawei है, जिसने प्रीमियम सेगमेंट में धमाकेदार वापसी की है. सीनियर रिसर्च एनालिस्ट Ivan Lam की मानें, तो iPhone की सेल में वापस पटरी पर आ सकती है.
उन्होंने बताया, 'हमें स्लो लेकिन लगातार इम्प्रूवमेंट दिख रहा है, इसलिए मोमेंटम शिफ्ट हो सकता है. दूसरी तिमाही में नए कलर ऑप्शन आने की वजह से सेल बेहतर हो सकती है. इसके बाद जून में WWDC इवेंट भी है, जिसमें कंपनी कुछ खास AI फीचर्स का ऐलान कर सकती है. इस मूव के बाद भी सेल बेहतर होने के कयास है.'
यह भी पढ़ें: Apple से छिना ताज, ये कंपनी बनी मोबाइल शिपमेंट में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड- IDC रिपोर्ट
वीवो इस मार्केट में 17.4 परसेंट के शेयर के साथ टॉप स्पॉट पर पहुंच गया है. कंपनी के Y35 Plus और Y36 मॉडल पर की बंपर सेल हुई है. ये दोनों ही फोन्स लो बजट सेगमेंट में आते हैं. इसके अलावा कंपनी की S-सीरीज की भी सेल अच्छी हुई है, जो एक मिड सेगमेंट सीरीज है.
वहीं Huawei ने Mate 60 सीरीज को लॉन्च किया है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है. हुवावे के आने के बाद भी Honor की सेल में 11.5 परसेंट की ग्रोथ हुई है. चीन के स्मार्टफोन मार्केट में 1.5 परसेंट की ग्रोथ रजिस्टर हुई है.