scorecardresearch
 

iPhone 16 सीरीज की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक

iPhone 16 Launch Date: ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी iPhone 16 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस सीरीज में चार नए iPhone लॉन्च कर सकती है. हर साल की तरह ही इस बार भी लॉन्च से पहले इन फोन्स से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आने लगी हैं. आइए जानते हैं iPhone 16 सीरीज से जुड़ी कौन-कौन सी डिटेल्स अब तक सामने आई हैं.

Advertisement
X
iPhone 16 सीरीज की लीक फोटोज (Photos: Majin Bu)
iPhone 16 सीरीज की लीक फोटोज (Photos: Majin Bu)

Apple जल्द ही अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी का इवेंट 9 सितंबर को है, जिसे कंपनी ने Glowtime नाम दिया है. इस इवेंट के टाइटल ग्लोटाइम को Siri से जोड़ा जा रहा है. iOS 18 में Siri को ऑन करने पर स्क्रीन पर जैसा ग्लो आता है, वैसा ही ग्लो कंपनी के पोस्टर में दिख रहा है. 

इसके अलावा मार्क गुरमैन ने बताया है कि Glow हाल में अनाउंस हुए Apple के macOS Sequoia का कोड नेम था. ये ऑपरेटिंग सिस्टम ऐपल के लैपटॉप्स यानी मैकबुक के लिए होता है. कंपनी iOS 18 और macOS Sequoia का स्टेबल वर्जन भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है. 

लॉन्च इवेंट से पहले सोशल मीडिया Apple Leaks से भरा हुआ है. लेटेस्ट रेंडर से लेकर मैक-अप फोटोज, प्राइस और कलर तक की लीक डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. ऐसे ही कुछ लीक रिपोर्ट्स को हमने अपने इस आर्टिकल में शामिल किया है, जो पॉपुलर टिप्स्टर्स ने शेयर की हैं. 

iPhone 16 सीरीज में कौन से फोन होंगे लॉन्च ?

पिछले साल की तरह ही इस बार भी कंपनी चार नए iPhones लॉन्च करेगी. कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये के करीब पहुंच सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर के बाद बंद हो जाएंगे ये iPhones, Apple लेगा बड़ा फैसला

कयास हैं कि कंपनी iPhone 16 Pro का भी 1TB स्टोरेज ऑप्शन लॉन्च करेगी. हमें डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 Pro में बड़ी स्क्रीन, पतले बेजल्स और नया कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है. iPhone 16 Pro एक नए कलर Desert Titanium में लॉन्च होगा.

कितनी होगी कीमत?

टिप्स्टर Majin Bu ने लॉन्च से पहले इनकी कीमत शेयर की है. iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) से शुरू होगी. iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,490 रुपये), iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर (लगभग 84 हजार रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट, Flipkart पर डील

कहां देख सकेंगे iPhone 16 का लॉन्च इवेंट?

iPhone 16 इवेंट को Steve Jobs Theater, Apple Park, Cupertino, California में लाइव आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 शुरू होगा. आप इसे इसे YouTube, Apple TV, और Apple की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement