scorecardresearch
 

अमेरिका ने भारत से मंगाए 17 हजार करोड़ के iPhones, जानिए इसके पीछे की वजह

Apple ने भारत से अमेरिका के लिए बड़ी संख्या में iPhone भेजे हैं. यह संख्या इतनी ज्यादा थी कि इसके लिए 6 कार्गो एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत से 6 टन iPhones को अमेरिका भेजा गया था और इनकी कीमत करीब 17 हजार करोड़ रुपये थी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
(Photo: REUTERS/Francis Mascarenhas)
(Photo: REUTERS/Francis Mascarenhas)

Apple iPhones की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. भारत समेत दुनियाभर में ये हैंडसेट पॉपुलर हैं. लेटेस्ट जानकारी में पता चला है कि Apple ने भारत से अमेरिका में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत के iPhone भेजे हैं. अमेरिकी डॉलर को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करें तो यह रकम 17 हजार करोड़ रुपये होगी. ये जानकारी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट्स में दी है. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ नियम लागू होने से पहले कंपनी ने अपनी कॉस्टिंग मार्जिन को बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया. बताते चलें कि भारत पर 26 परसेंट का टैरिफ लागू हुआ है, हालांकि ये टैरिफ चीन की तुलना में कम है. 

Apple ने भारत से अमेरिका 600 टन iPhones भेजे

हाल ही में जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया था कि Apple ने भारत से अमेरिका में 600 टन iPhones को भेजा है. इसके लिए कंपनी ने 6 कार्गो एयरप्लेन का इस्तेमाल किया है. हर एक कार्गो एयरप्लेन में 1 टन iPhones थे.  

यह भी पढ़ें: 29 हजार में मिल रहा iPhone 15, Amazon पर ऐसे मिलेगी डील

Foxconn ने सबसे ज्यादा 

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट के लिए कस्टम डेटा को रिव्यू किया और बताया है कि Foxconn ने मार्च महीने में 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत के हैंडसेट को भेजा है. यह संख्या अब तक किए गए एक महीने के एक्सपोर्ट की तुलना में सबसे ज्यादा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple ने भारत से अमेरिका भेजे 600 टन iPhone, क्या अब आसमान छूएंगी कीमतें?

Tata Electronics और अन्य Apple सप्लायर्स ने मार्च महीने में 612 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले आइटम को एक्सपोर्ट किया है. 

Apple iPhone के ये मॉडल मौजूद 

एक्सपोर्ट किए गए हैंडसेट में सबसे ज्यादा संख्या Apple iPhone 13, 14, 16 and 16e मॉडल की है. इस साल Foxconn ने भारत से अमेरिका टोटल 5.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हैंडसेट को एक्सपोर्ट किया है.  ऐसे में कई एक्सपर्ट ने कयास लगाए हैं कि आने वाले दिनों में iPhones की कीमत में इजाफा किया जा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement