Amazon के जरिए आप आज इनाम जीत सकते हैं. Amazon 30 August 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. ये इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. इसके लिए आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा.
क्विज जीतने पर आपको इनाम दिया जाएगा. Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी.
आज इनाम की राशि 5,000 रुपये रखी गई है. इसका यूज आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए कर सकते हैं. Amazon क्विज को खेलने के आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने बाद इसमें आप लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आप क्विज को खेल सकते हैं.
क्विज खेलने के लिए आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
1. Manchester United has signed Brazilian defensive midfielder Casemiro from which club?
जवाब- Real Madrid
2. Which former world heavyweight boxing champion is starring in the movie 'Liger'?
जवाब- Mike Tyson
3. India's first 3D printed Cornea has been recently developed by a research team based in which city?
जवाब- Hyderabad
4. Name this type of pasta
जवाब- Tortellini
5. Contrary to popular belief, Tom Hanks has not voiced this character throughout the Toy Story series. Who stepped in for him at times?
जवाब- Jim Hanks