scorecardresearch
 

Amazon संडे को दे रहा है 5 हजार रुपये जीतने का मौका, ये है तरीका

Amazon Daily Quiz 11 September 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. जानिए क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Amazon के जरिए आप आज इनाम जीत सकते हैं. Amazon 11 September 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. ये इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. इसके लिए आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा. 

क्विज जीतने पर आपको इनाम दिया जाएगा. Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी. 

आज इनाम की राशि 5000 रुपये रखी गई है. इसका यूज आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए कर सकते हैं. Amazon क्विज को खेलने के आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने बाद इसमें आप लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आप क्विज को खेल सकते हैं. 

क्विज खेलने के लिए आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. 

Advertisement

1. Artemis- 1 is NASA's latest mission to which celestial body?

जवाब- The Moon

2. Who among these won her second straight world title in the women's singles at the Badminton World Championships?

जवाब- Akane Yamaguchi

3. In the upcoming movie 'Ram Setu', what is the profession of Akshay Kumar's character?

जवाब- Archaeologist

4. This picture was taken in which US state?

जवाब- Hawaii

5. This famous dog breed is a _______ breed of retriever dog. Fill in the blanks

जवाब- Scottish
 

 

Advertisement
Advertisement