scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

YouTube ने अपने फेमस स्लॉट में नहीं दिखाएगा इस तरह के ऐड्स, जानें वजह

YouTube
  • 1/6

YouTube ने अपने ऐड पॉलिसी में बदलाव किया है. अब YouTube के मास्टहेड पॉलिटिकल या इलेक्शन ऐड को नहीं दिखाएगा. YouTube मास्टहेड वो जगह है जो आपको YouTube होमपेज के टॉप पर दिखाया जाता है. 


 

YouTube
  • 2/6

इसके अलावा YouTube के मास्टहेड में अल्कोहल, गैंबलिंग और प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स को लेकर भी कोई ऐड नहीं दिखाया जाएगा. इसको लेकर न्यूज एजेंसी Reuters ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार नए ऐड पॉलिसी को लेकर कंपनी की ओर से मेल किया गया है. 
 

YouTube
  • 3/6

ये मेल YouTube ने एडवरटाइजर्स को किया है. इसमें ये भी कहा गया है फुल-डे रिजर्वेशन को बंद कर दिया गया है. पिछले साल इलेक्शन डे के दिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने होमपेज को पूरा रिजर्व कर लिया था. इसे टारगेटेड फॉर्मेट से बदल दिया गया था. 
 

Advertisement
YouTube
  • 4/6

रिपोर्ट में कहा गया है Google स्पोक्सपर्सन ने मेल में बताया है हम लगातार अपने एडवरटाइजिंग रिक्वायरमेंट्स को रिव्यू कर रहे हैं. इससे एडवरटाइजर और यूजर्स दोनों के जरूरत को बैंलेस रखा जाता है. 
 

YouTube
  • 5/6

स्टेटमेंट में कहा गया है हम मानते हैं ये अपडेट पिछले साल मास्टहेड रिजर्वेशन प्रोसेस पर आधारित होगा. इससे यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाया जा सकेगा.  
 

YouTube
  • 6/6

Google ने कहा इसके ऐड यूनिट में परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. इसको लेकर सबसे पहले Axios ने रिपोर्ट किया था. Google ने अपनी नीति का हवाला देते हुए पॉलिटिकल ऐड को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रोक दिया था. 

Advertisement
Advertisement