Xiaomi ने ये घोषणा की थी कंपनी भारत में 22 फरवरी को होने वाले इवेंट में दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. अब कंपनी ने Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की लॉन्चिंग के लिए टीजर किया है. इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले साल की गई थी. पोर्टेबल स्पीकर के साथ ही अगले हफ्ते होने वाले इवेंट में शाओमी नए ईयरफोन्स भी लॉन्च कर सकता है.
शाओमी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक प्रमोशनल पोस्टर जारी किया गया है. इसमें एक रेक्टेंगुलर स्पीकर नजर आ रहा है जो पिछले साल के Xiaomi Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जैसा दिखाई दे रहा है.
ट्वीटर पर जारी किए गए पोस्ट में 'ऑडियो ऑन फ्लाई' को भी मेंशन किया गया है. इससे पता चलता है कि डिवाइस में पोर्टेबिलिटी सपोर्ट है. इसी तरह कंपनी द्वारा जारी किए गए एक पुराने पोस्टर से ये भी पता चलता है कि पोर्टेबल स्पीकर के साथ वायर्ड ईयरफोन्स भी लॉन्च किए जाएंगे.
कंपनी ने अपकमिंग पोर्टेबल स्पीकर और ईयरफोन्स के लिए अपनी वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज भी बनाया है. यहां अलग-अलग एंगल से पोर्टेबल स्पीकर की झलक देखी जा सकती है.
Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इसमें रेक्टेंगुलर डिजाइन के साथ आता है. इसमें पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर और दूसरे कंट्रोल ऑप्शन्स मिलते हैं. इस स्पीकर का ऑडियो आउटपुट 16W का है और इसमें ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. इस स्पीकर को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX7 रेटिंग दी गई है.
इस स्पीकर की फ्रिक्वेंसी रेंज 20KHz तक है और इसमें SBC और AAC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट भी मिलता है. शाओमी का पोर्टेबल स्पीकर 2,600mAh की बैटरी के साथ आता है. सिंगल चार्ज में इसे 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर 13 घंटे तक चलाया जा सकता है. स्पीकर के ग्लोबल वेरिएंट को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया था. इस स्पीकर में AUX कनेक्टिविटी भी मिलती है.