Xiaomi ने सोमवार को चीन में Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने चीन में Mi Smart Band 6 को भी पेश किया. ये कंपनी का 5th जनरेशन ट्रैकर है. Mi Band 4 नहीं लॉन्च किया गया है. पिछले मॉडल की तुलना में नए बैंड में बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी और ज्यादा सेंसर्स दिए गए हैं.
Mi Smart Band 6 को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके रेगुलर वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) रखी गई है. वहीं, NFC वाले स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) रखी गई है. नए बैंड को ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, वाइट और येलो कलर ऑप्शन्स पेश किया गया है.
Xiaomi Mi Smart Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स
इस बैंड में 450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.56-इंच (360 x 152 पिक्सल) कलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये Mi Band 5 से बड़ा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर्स को इसमें 130 वॉच फेसेस मिलेंगे. साथ ही यूजर्स अपने स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी फोटो की मदद से कस्टम वॉच फेस भी बना सकेंगे.
आपको बता दें कंपनी ने नए बैंड में फिटनेस ट्रैकिंग कैपेबिलिटी को भी इंप्रूव किया है. Xiaomi Mi Smart Band 6 में SpO2 सेंसर दिया गया है. इससे आप अपना ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर कर सकते हैं. साथ ही इससे स्लीप ब्रिदिंग क्वालिटी भी मॉनिटर की जा सकती है.
साथ ही इस फिटनेस ट्रैकर में 15 नए एक्सरसाइज मोड्स भी दिए हैं. साथ ही Mi Band 5 में मिलने वाले 15 मोड्स भी इसमें मिलेंगे.