Xiaomi 29 मार्च को चीन में एक मेगा इवेंट करने करने जा रहा है. ये इवेंट ग्लोबल मार्केट के लिए भी लाइव रहेगा. कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इसमें Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और एक Mi Mix डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें एक लैपटॉप और एक वॉशिंग मशीन की भी लॉन्चिंग की जाएगी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें नए Mi Smart Band 6 को भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा.
शाओमी ने कंफर्म किया है कि Mi Smart Band 6 को 29 मार्च को शाओमी स्प्रिंग कॉन्फ्रेंस इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए एक पोस्टर भी जारी किया है. जारी किए गए पोस्टर में अपमकिंग स्मार्ट बैंड का डिजाइन नहीं दिखाया गया है. लेकिन, ये कंफर्म किया गया है कि इस स्मार्ट बैंड में फिटनेस और हेल्थ रिलेटेड वर्कआउट मोड्स मिलेंगे. साथ ही इसमें अच्छी बैटरी लाइफ भी मिलेगी.
हाल ही में इस अपकमिंग स्मार्टबैंड की लाइव तस्वीर भी लीक के जरिए सामने आई थी. इस कथित तस्वीर से ये पता चला था कि डिवाइस का डिजाइन पिछले मॉडल्स की तरह ही होगा.
चर्चा ऐसी भी है कि Band 6 में Mi Band 5 से बड़ा डिस्प्ले मिलेगा. याद के तौर पर बता दें Mi Band 5 में 1.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया था. लाइव इमेज से ये भी पता चला है कि इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, Mi Band 6 को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. ऐसे में संभव है कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाए.
पहले शाओमी के इस अपकमिंग फिटनेस बैंड को Zepp app पर स्पॉट किया गया था. यहां से जानकारी मिली थी कि Mi Band 6 में Alexa और SpO2 सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है. उम्मीद ये भी की जा रही है कि इसमें बिल्ट-इन GPS और 30 एक्टिविटी मोड्स दिए जाएंगे.