Xiaomi ने भारत में अपने नए पावर बैंक Mi Power Bank Boost Pro को पेश किया है. Xiaomi ने इसे क्राउड फंडिंग साइट पर लिस्ट कर दिया है. इसकी कीमत क्राउड-फंडिंग वेबसाइट पर 1,999 रुपये रखी गई है. माना जा रहा है कंपनी Mi Power Bank Boost Pro को 15 मई से बेच सकती है. इस पावर बैंक की कीमत दूसरे जगह पर 3,499 रुपये रखी गई है.
Mi Power Bank Boost Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Mi Power Bank Boost Pro में 30,000mAh Lithium Polymer बैटरी दी गई है. इससे एक साथ तीन डिवाइस को 18W फास्ट चार्ज के साथ चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एक Type-C पोर्ट और दो Type-A पोर्ट दिए गए हैं. ये Power Deliver 3.0 को सपोर्ट करता है.
इसका मतलब ये हुआ कि ये Type-C to Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें दो इनपुट पोर्ट दिए गए हैं. इसमें Micro-USB और Type-C पोर्ट शामिल हैं. इसका मतलब ये हुआ कि इस पावर बैंक को आप Micro-USB या Type-C पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं.
Mi Power Bank Boost Pro को चार्ज करने के लिए 24W तक का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कम पावर के डिवाइस को चार्ज करने के लिए ये स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर के साथ आता है. इसको इनेबल करने के लिए पावर बटन को दो बार प्रेस करना होता है.
Xiaomi का दावा है कि ये पावर बैंक 16-लेयर एडवांस चिप प्रोटेक्शन के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि Mi Power Bank Boost Pro को फ्लाइट में लेकर नहीं जा सकते हैं. इसमें 30000mAh की बैटरी होने की वजह से इसे इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं.
कैसे काम करता है Xiaomi का क्राउड-फंडिंग
Xiaomi ने Mi Power Bank Boost Pro के लिए 5000 यूनिट्स का गोल रखा था. इस गोल के पूरा होने पर ही इस प्रोजेक्ट को सक्सेसफुल कहा जाता है. अगर किसी बायर्स ने क्राउड फंडिंग प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया है लेकिन कंपनी दिए टाइमलाइन पर इसे पूरा नहीं करती है तो कंपनी बायर्स को पूरे पैसे रिफंड करती है. प्रोडक्ट के शिपआउट होने से पहले से बायर्स इसे कैंसिल भी कर सकते हैं.