scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Microsoft ने पेश किया Windows 365, स्मार्टफोन या दूसरे किसी भी डिवाइस में कर सकेंगे यूज

Windows 365
  • 1/6

Windows 365 को पेश कर दिया गया है. Windows 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस में चलाया जा सकता है. इस कॉन्सेप्ट को रिमोट वर्किंग को ध्यान में रखकर लाया गया है. Windows 365 से आप किसी भी डिवाइस में नेटिव ऐप या वेब ब्राउजर में इसका पूरा एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. 

Windows 365
  • 2/6

Windows 365 का एक्सपीरिएंस लेने के लिए आपके डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन चाहिए. Microsoft ने कहा है Windows 365 को लगभग सभी साइज के ऑर्गेनाइजेशन के लिए 2 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Windows 365
  • 3/6

इसके लिए दो क्लाउड पीसी कॉन्फिग्रेशन Windows 365 Business और Windows 365 Enterprise होंगे. इसको लेकर प्राइसिंग की घोषणा अभी नहीं की गई है. Windows 365 के साथ Microsoft का मकसद ट्रेडिशनल Windows PC का फील और लूक्स वेब ब्राउजर या नेटिव ऐप पर करवाना है. 

Advertisement
Windows 365
  • 4/6

इससे यूजर्स को Windows 10 (या Windows 11 उपलब्ध हो जाने के बाद) का पूरा एक्सेस ऐप या वेब ब्राउजर से करवाना है. इससे यूजर्स अपने ऐप्स, टूल्स, डेटा और सेटिंग को क्लाउड से पीसी पर भी एक्सेस कर सकेंगे. 

Windows 365
  • 5/6

Microsoft क्लाउड इंटीग्रेशन की वजह से आप Windows 365 को मल्टीपल डिवाइस में स्विच करके एक्सेस कर सकेंगे. डिवाइस की वजह से इस पर अशर नहीं पड़ेगा. आपको सभी डिवाइस पर एक जैसा एक्सपीरिएंस ही मिलेगा. ये सर्विस क्लाउड से चलती है इस वजह से इसके परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ेगा. आप इसे टॉप-एंड डिवाइस से लेकर बेसिक डिवाइस तक में चला सकते हैं. 

Windows 365
  • 6/6

Microsoft ने बताया है कि Windows 365 बिजनेस ऐप्स जैसे Microsoft 365, Dynamic 365 और Power Platform को दूसरों के साथ सपोर्ट करेगा. इस सर्विस पर Microsoft कोरोना महामारी से पहले ही काम कर रहा था लेकिन कोरोना के आ जाने के बाद इसे बड़े स्केल पर टेस्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement