scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp: इन अकाउंट्स से चैट्स के दौरान नहीं दिखेगा ऑनलाइन स्टेटस, लास्ट सीन भी नहीं होगा

WhatsApp online last seen
  • 1/8

WhatsApp ऐप से अगर ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन फीचर हटा लिया जाए तो क्या होगा? कुछ लोगों के लिए ये अच्छा होगा वहीं कुछ लोग इसे नापसंद भी करेंगे. क्या वॉट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस फीचर को ऐप से हटाने की तैयारी में है या फिर इसके साथ कंपनी कोई एक्सपेरिमेंट करने वाली है? 

WhatsApp online last seen
  • 2/8

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि WhatsApp बिजनेस ऐप से ऑनलाइन स्टेटस हटाने का काम चल रहा है. दरअसल WhatsApp के लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटा लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वॉट्सऐप बिजनेस के अगले वर्जन से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटाने की तैयारी में है. 

WhatsApp online last seen
  • 3/8

आने वाले समय में मुमकिन है आप बिजनेस अकाउंट के साथ चैट कर रहे हों, लेकिन ऑनलाइन स्टेटस ही न दिखे. WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर फीचर बंद कर दिया गया है. 

Advertisement
WhatsApp online last seen
  • 4/8

वॉट्सऐप का ये कदम वाकई हैरान करने वाला है, क्योंकि ऑनलाइन स्टेटस फीचर काफी महत्वपूर्ण होता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp Business के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.13.17 को लेकर कुछ टेस्टर्स ने कहा था कि इनमें ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिख रहा है. शुरुआत में ऐसा लगा कि ये बग है, लेकिन बाद में ये कन्फर्म किया गया कि कंपनी ने जानबूझ कर हटाया है. 

WhatsApp online last seen
  • 5/8

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WhatsApp बिजनेस अकाउंट से ऑनलाइन स्टेटस के साथ लास्ट सीन भी हटाया जा रहा है. चूंकि ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन एक दूसरे को कंप्लीट करते हैं, इसलिए अगर कंपनी ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर हटा रही है तो लास्ट सीन भी हटा लेगी.

WhatsApp online last seen
  • 6/8

WhatsApp की तरफ से अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन ये फिलहाल एंड्रॉयड के लिए है. बाद में iOS के लिए भी अपडेट आ सकता है. लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस वॉट्सऐप बिजनेस से हटाए जाने के बाद ये एक तरह से सिग्नल की तरह हो गया है. सिग्नल में भी ऑनलाइन या लास्ट सीन जैसा फीचर नहीं है. 
 

WhatsApp online last seen
  • 7/8

WhatsApp के इस बीटा वर्जन में अपडेट करने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स WhatsApp Business अकाउंट का ऑनलाइन स्टेटस या फिर लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे. नाम के नीचे Business Account लिखा होगा.

WhatsApp online last seen
  • 8/8

मौजूदा समय में नाम के नीचे या तो ऑनलाइन स्टेटस होता है या लास्ट सीन. लास्ट सीन हाइड करने पर कुछ नहीं दिखता है. लेकिन अब हमेशा नाम के नीचे बिजनेस अकाउंट लिखा हुआ मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement