WhatsApp ने कई सारे नए फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया है. इन फीचर्स को ग्रुप चैट, वॉयस और वीडियो कॉल्स के साथ चैनल इंटरैक्शन को बेहतर करने के लिए जोड़ा गया है. कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है, जिससे यूजर्स को ऐप का बेहतर एक्सपीरियंस मिले.
हाल में कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है. ऐसा ही एक फीचर ग्रुप चैट में लोगों के ऑनलाइन दिखने का है. ये फीचर बताएगा कि ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन हैं. इस फीचर की वजह से WhatsApp ग्रुप में ऑनलाइन लोग, ग्रुप के नाम के नीचे नजर आएंगे.
इसके अलावा हाईलाइट नोटिफिकेशन का फीचर जोड़ा गया है. ये फीचर सेटिंग में मिलेगा जिसकी मदद से आप तय कर पाएंगे कि आपको किन मैसेज का नोटिफिकेशन मिलेगा. यहां आपको सभी मैसेज और हाईलाइट (मेंशन, रिप्लाई और कॉन्टैक्ट्स के मैसेज) का ऑप्शन मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी ने इवेंट ऑप्शन चैट्स में जोड़ा है. इसकी मदद से आप किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ एक इवेंट क्रिएट कर सकते हैं. साथ ही आपको टैपेबल रिऐक्शन फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप किसी मैसेज पर टैप करके देख पाएंगे कितने लोगों ने इस पर रिऐक्ट किया है.
iPhone यूजर्स को वॉट्सऐप से सीधे किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने और उसे सेंड करने का ऑप्शन दिया गया है. यूजर्स को अटैचमेंट मेन्यू में जाकर Scan Document का विकल्प मिलेगा. नए अपडेट के बाद आप वॉट्सऐप को iPhone पर डिफॉल्ट ऐप चुन सकते हैं. यानी आप कॉलिंग और मैसेज के लिए इस ऐप को डिफॉल्ट ऐप बना सकते हैं.
वहीं कॉलिंग की बात करें, तो कंपनी ने वीडियो कॉल में जूम का फीचर जोड़ा है. साथ ही किसी पार्टिसिपेमेंट को चैट से सीधे चल रही कॉल में जोड़ा जा सकता है. इसके लिए Add to Call ऑप्शन दिया गया है. वॉट्सऐप ने कॉलिंग क्वालिटी को भी बेहतर किया है. इससे कॉल ड्रॉप और फ्रीज होने की दिक्कत कम होगी.
चैनल्स की बात करें, तो कंपनी ने वीडियो नोट्स का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से एडमिन 60 सेकंड्स तक के वीडियो चैनल में डायरेक्ट रिकॉर्ड करके भेज सकता है. साथ ही चैनल्स में वॉयस ट्रांस्क्रिप्ट का फीचर दिया गया है. वॉट्सऐप पर चैनल्स के QR कोड्स जोड़ दिया है. इसकी वजह से एडमिन चैनल के लिंक के बजाय QR किसी को भेज सकता है.