scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vodafone Idea अपने इन प्रीपेड यूजर्स को दे रहा है 50GB फ्री डेटा

VI Free data
  • 1/7

Vodafone Idea कुछ समय पहले रिब्रांड हो कर VI हो गए हैं. कंपनी कस्टमर्स को लुभाने के लिए लगातार कुछ ऑफर्स ला रही है. चूंकि फ्री डेटा लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है, ऐसे में कंपनी ने अपने सेलेक्ट यूजर्स को 50GB फ्री डेटा देने का ऐलान किया है. 

VI Free data
  • 2/7

VI द्वारा दिया जाने वाले ये 50GB फ्री डेटा दरअसल लॉन्ग टर्म प्रीपेड यूजर्स के लिए है. यानी वैसे यूजर्स जिन्होंने 365 दिन की वैलिडिटी वाला ये खास पैक ऐक्टिवेट कराया है. उन्हें ही एडिशनल 50GB डेटा दिया जाएगा. 

VI Free data
  • 3/7

VI के वैसे यूजर्स जो 1,499 रुपये का प्रीपेड प्लान यूज करते हैं उन्हें ये एडिशनल डेटा मिलेगा.  आपको बता दें कि 1,499 रुपये के इस प्लान के साथ अब टोटल 74GB डेटा मिलेगा, यानी इससे पहले डेटा कम था. 

Advertisement
VI Free data
  • 4/7

VI के इस प्लान के साथ पहले 24GB ही डेटा मिलता था. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 3600 एसएमस मैसेज और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. दूसरी सुविधाएं पहले जैसी ही मिलेंगी, लेकिन अब इसमें एडिशनल डेटा ऐड कर दिया जाएगा. 

VI Free data
  • 5/7

गौरतलब है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को Vi Movies और  Vi TV ऐप भी का ऐक्सेस भी मिलेगा जहां फिल्में और ऑरिजनल वेब सीरीज होती हैं. 

VI Free data
  • 6/7

OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक VI द्वारा दिया जाने वाला ये एडिशनल डेटा 1,499 रुपये के प्रीपेड प्लान वाले हर कस्टमर्स को नहीं, बल्कि चुनिंदा कस्टमर्स को ही मिलेगा. जो लोग इसके लिए योग्य हैं उन्हें कंपनी मैसेज के जरिए ये इनफॉर्म कर रही है. 

VI Free data
  • 7/7

वोडाफोन आईडिया द्वारा दिए जा रहे इस 50GB एडिशनल डेटा को अवेल करने के लिए यूजर्स को Vi ऐप का सहारा लेना होगा. इस ऐप में जा कर भी चेक कर सकते हैं कि आप इस डेटा ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं. ऐप में रिकॉमेंडेड सेक्शन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement