Vodafone Idea ने पिछले हफ्ते कई prepaid plans को बंद कर दिया था. Vodafone Idea ने 601 रुपये और 701 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया था. Vodafone Idea का 601 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 75GB डेटा और 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें Disney+ Hotstar का एक्सेस भी दिया जाता था.
Vodafone Idea का 701 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें भी Disney+ Hotstar का एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ आने वाला 501 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी हटा दिया था.
501 रुपये वाले प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोज 100SMS भी दिए जाते थे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
अब Vodafone Idea ने इस प्लान को 100 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ वापस ले आया है. यानी अब कंपनी Disney+ Hotstar एक्सेस के साथ 601 रुपये वाला प्लान लेकर आई है. इसमें डेली 3GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के लिए दिया जाता है.
इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. खबर लिखे जाने तक ये प्लान Vodafone Idea ऐप पर 501 रुपये में उपलब्ध है. यानी कंपनी ऐप यूजर को 100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.