scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, 180 दिनों तक मिलेगी कॉलिंग-डेटा-SMS सर्विस

Vi unlimited calling plan
  • 1/7

Vi ने अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करता है. कंपनी ने इस प्लान के जरिए वैल्यू सेंट्रिक यूजर्स को टार्गेट करने की कोशिश की है. कंपनी ने 1149 रुपये का रिचार्ज प्लान इंट्रोड्यूस किया है. (Photo: Getty Image)

Vi unlimited calling plan
  • 2/7

इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1800 SMS और 20GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB के रेट से डेटा मिलेगा. वहीं 1 रुपये और 1.5 रुपये क्रमशः लोकल और STD SMS के लिए खर्च करने होंगे. (Photo: Getty Image)

Vi unlimited calling plan
  • 3/7

ये प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी आपको औसतन 10 SMS हर दिन मिलेंगे. इस प्लान की एवरेज कॉस्ट 6.38 रुपये प्रति दिन की आती है. यानी कम कीमत में आपको टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी. (Photo: Getty Image)

Advertisement
Vi unlimited calling plan
  • 4/7

ये प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद 2249 रुपये के प्लान का छोटा भाई लगता है. 2249 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3600 SMS और 40GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. (Photo: Vi)

Vi unlimited calling plan
  • 5/7

1149 रुपये का प्लान लगभग आधी कीमत पर ये सारे बेनिफिट्स (आधी मात्रा में) ऑफर करता है. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन है, जबकि 2249 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. (Photo: Reuters)

Vi unlimited calling plan
  • 6/7

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अपना सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स अफोर्डेबल प्राइस पर अपना कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर कॉलिंग और डेटा का यूज भी कर पाएंगे. (Photo: VI)

Vi unlimited calling plan
  • 7/7

इस प्लान के साथ आपको डेटा भले ही कम मिले, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप डेटा ऐड ऑन का इस्तेमाल सकते हैं. इसके अलावा कॉलिंग और SMS के लिए ये प्लान एक परफेक्ट विकल्प है. (Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement