भारत में कोरोना अपना पैर तेजी से पसार रहा है. रोज लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कई लोग कोरोना की वजह से मर भी रहे हैं. इस महामारी में मदद के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं. अब इसमें Twitter का नाम भी जुड़ गया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने COVID-19 में भारत को 15 मिलियन डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) डोनेशन देने की बात कही है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार Twitter CEO Jack Patrick Dorsey ने इसको लेकर सोमवार को एक ट्वीट भी किया था. Jack ने बताया पैसे तीन नॉन-गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन को दिए जाएंगें. इसमें Care, Aid India और Sewa International USA संस्था शामिल हैं.
CARE को 10 मिलियन डॉलर, Aid India और Sewa International USA को 2.5-2.5 मिलियन डॉलर का डोनेशन दिया गया है. इस ग्रांट से लाइफ सेविंग इक्विपमेंट्स जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर BiPAP (Bilevel Positive Airway Pressure) and CPAP (Continuous Positive Airway Pressure) मशीन Sewa International को भारत में इस वायरस से लड़ने के लिए दिया जाएगा.
सभी इक्विपमेंट्स को गवर्नमेंट्स हॉस्पिटल और COVID-19 सेंटर और हॉस्पिटल में बांटा जाएगा. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार इस घोषणा पर Sewa International के मार्केटिंग और फंड डेवलपमेंट के vice president Sandeep Khadkekar ने ट्विटर के सीईओ को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा ये जानकर खुशी हुई सेवा का काम पहचाना जा रहा है.
Twitter ने कहा 10 मिलियन ग्रांट CARE को अर्जेंट एक्शन लेने में सपोर्ट करेगा. इससे डेडली कोरोना वायरस को मात देने में भारत को मदद मिलेगी. इस फंड्स का यूज सरकार को COVID-19 केयर सेंटर्स बनाने, ऑक्सीजन देने, PPE किट्स और दूसरे मेडिकल सप्लाई देने में किया जाएगा.
इस फंड्स से वैक्सीन गांव और दूर के क्षेत्र में भी लेने जाने में मदद की जाएगी. इससे सभी कम्युनिटी के लोगों को वैक्सीन देने में भी मदद मिलेगी. Association for India's Development (AID जमीन से जुड़े ऑर्गेनाइजेशन के साथ पार्टनरशिप करके एजुकेशन, हेल्थ, एग्रीकल्चर, एनवायरमेंट्स और ह्यूमन राइट्स पर काम करेगा.