32 Inch के सस्ते स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं. मार्केट में कई ब्रांड अफोर्डेबल टीवी भी सेल करते हैं. 10 हजार रुपये से कम कीमत में 32Inch के कई स्मार्ट टीवी मौजूद हैं (Photo: mi.com)
स्मार्ट टीवी के फायदे
स्मार्ट टीवी में बिल्ट इन ऐप्स और ऐप स्टोर होता है. यूजर्स अपनी सहूलियत और पसंद के हिसाब से एंटरटेनमेंट ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी होने की वजह से इसपर Youtube आदि को चलाया जा सकता है.
(Photo: thomsonhome.in)
VW का स्मार्ट टीवी
ऐमेजॉन इंडिया पर VW नाम के ब्रांड का 32Inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी मौजूद है. इसकी कीमत 6899 रुपये है. यह फ्रेमलेस टीवी है, जिसकी वजह से इसमें बेहद छोटे किनारे देखने को मिलते हैं. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. (Photo: Amazon.in)
Infinix का स्मार्ट टीवी
फ्लिपकार्ट पर Infinix का स्मार्ट टीवी मौजूद है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. यह Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें 32Inch के स्क्रीन साइज है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 16W का साउंड आउटपुट मिलता है. (Photo: Amazon.in)
XIAOMI का स्मार्ट टीवी
XIAOMI Fire TV के 32Inch के स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें Dolby Surround Sound सिस्टम दिया गया है. यह 60 Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें FireTv OS मिलता है. (Photo: mi.com)
iFFALCON का स्मार्ट टीवी
iFFALCON, असल में TCL का ब्रांड है. 32Inch के स्मार्ट टीवी की कीमत 8499 रुपये है. इसमें HDR 10 का सपोर्ट, 16W Dolby Audio सपोर्ट दिया है. (Photo: iffalcon.com)