scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

TCL ने भारत में लॉन्च किए तीन नए ईयरबड्स, कीमत 1,999 रुपये से शुरू

TCL Earbuds
  • 1/6

TCL ने भारत में तीन नए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें Moveaudio S150, S200 और Actv500 हेडफोन्स शामिल हैं. ये वायरलेस हेडफोन्स को फ्लिपकार्ट और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर्स से सेल किया जाएगा. 

TCL Earbuds
  • 2/6

TCL Moveaudio S150 ईयरबड्स में 13mm का स्पीकर ड्राइवर दिया गया है. इसे पानी के छीटें से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेस्टिटेंट का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये म्यूजिक और हैंड्स-फ्री कॉल के लिए Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है. 

TCL Earbuds
  • 3/6

कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज पर साढ़े तीन घंटे का प्लेबैक टाइम देता है. कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ये 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है. TCL ने कहा है कि ईयरबड्स को 15 मिनट चार्ज करने पर ये 1 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है. TCL Moveaudio S150 प्ले, पॉज, सेलेक्ट ट्रैक और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए टच कंट्रोल के साथ आता है. TCL Moveaudio S150 को भारत में 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
TCL Earbuds
  • 4/6

TCL Moveaudio S200 ENC ईयरबड्स टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस वजह से ये बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर आउट कर देता है. ये डुअल बीमिंग फॉर्मिंग माइक के साथ आता है. इसकी मदद से यूजर शोर-शराबे वाले जगह पर भी साफ-साफ सुन सकता है. इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज पर ये साढ़े तीन घंटे और चार्जिंग केस के साथ 23 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. 

TCL Earbuds
  • 5/6

TCL Moveaudio S200 सेमी-इन ईयर डिजाइन के साथ आता है. स्मार्ट वेयर डिटेक्शन की वजह से कान में लगाने या हटाने पर ये ईयरबड्स म्यूजिक को ऑटोमेटिकली प्ले या पॉज कर सकता है. इसकी कीमत कंपनी ने 3,999 रुपये रखी है. 

TCL Earbuds
  • 6/6

TCL Actv500 को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बनाया गया है. ये वर्क आउट ईयरबड्स है. इसमें 6mm ड्राइवर दिया गया है. कंपनी का दावा है ये 33 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. कंपनी ने कहा है कि इसे अगर रोज दो घंटे यूज किया जाएं तो ये 15 दिन तक का साथ निभाती है. इसमें चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए ये IPX5 रेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
Advertisement