पुराने गीजर और हीटर को बनाएं स्मार्ट
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोग अपने घरों में रूम हीटर का यूज करते हैं. हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे एयर हीटर और ऑयल हीटर भी हैं, जो IoT फीचर के साथ आते हैं. IoT में वाईफाई का सपोर्ट होता है और उन्हें मोबाइल से भी ऑन या ऑफ किया जा सकता है. (Photo: crompton.co.in)
IoT फीचर के फायदे
IoT फीचर के साथ आने वाले रूम हीटर की कीमत ज्यादा होती है. मार्केट में कुछ स्मार्ट प्लग मौजूद हैं, जो घर के पुराने डिवाइस को IoT जैसा फीचर देने का काबिलियत रखते हैं. इसके बाद घर,ऑफिस या मार्केट में जाकर भी उसको ऑफ किया जा सकेगा. जानते हैं ऐसे ही खास स्मार्ट प्लग के बारे में. (Photo: Amazon.in)
Wipro का स्मार्ट प्लग
Wipro का स्मार्ट प्लग जेप्टो पर मौजूद है. यह वाईफाई सपोर्ट और एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है. यह Alexa और गूगल असिस्टेंट के वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है. ऐसे में यूजर्स सिर्फ बोलकर भी उसको ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसकी कीमत 849 रुपये है. (Photo: Zepto.in)
Qubo 16 A Smart Plug
हीरो का सब ब्रांड क्यूबो का स्मार्ट प्लग मार्केट में मौजूद है, जो 16A तक की पावर सपोर्ट के साथ आता है. रिलायंस डिजिटल पर इसकी कीमत 791 रुपये है. इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया है. इसकी मदद से एनर्जी मॉनिटरिंग भी की जा सकती है. (Photo: Croma)
Tapo P110 स्मार्ट प्लग
Tapo P110 नाम का एक स्मार्ट प्लग मौजूद है. यह वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है और इसमें एनर्जी मॉनिटरिंग का भी फीचर मिलता है. यह बिजली खपत को भी ट्रैक करता है. इसमें वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट दिया है. सेटअप के लिए ब्लूटूथ का यूज करना होता है. (Photo: Amazon.in)
Syska का स्मार्ट प्लग
Syska ब्रांड का स्मार्ट प्लग मौजूद है,जिसकी कीमत बिगबास्केट पर 789 रुपये है. इसकी मदद से किसी भी पुराने डिवाइस को स्मार्ट फीचर दे सकते हैं. इसके Syska स्मार्ट ऐप का नाम का ऐप इस्टॉल करना होगा, उसके बाद वाईफाई से कनेक्ट करना होगा. फिर से ही रूम हीटर दूसरे प्रोडक्ट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
Zebronics का स्मार्ट प्लग
Zebronics ZEB-SP110 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon.in पर लिस्टेड है. यह एक स्मार्ट वाईफाई प्लग है. यह Google Assistant और Alexa वॉयस असिस्टेंट के साथ कंपेटेबल हैं. ये प्लग 10A सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके लिए एक अलग से ऐप भी मिलता है. इसकी कीमत 649 रुपये है. (Photo: Amazon.in)