Samsung आज अपना Galaxy Unpacked 2021 इवेंट होस्ट करेगा. उम्मीद है कि इसमें Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग की जाएगी. इस वर्चुअल इवेंट की स्ट्रीमिंग सैमसंग के सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब के जरिए की जाएगी. S21 सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra की लॉन्चिंग की जा सकती है. साथ ही कंपनी आज के इवेंट में नए Galaxy Buds Pro TWS और Galaxy SmartTag की भी लॉन्चिंग कर सकती है.
सैमसंग Galaxy Unpacked 2021 इवेंट की शुरुआत आज 10am EST (8:30pm IST) से होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग न्यूजरूम, सैमसंग की वेबसाइट और यूट्यूब के जरिए की जाएगी. भारतीय ग्राहकों के लिए खासतौर पर कंपनी 8pm को गैलेक्सी इंडिया अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करेगी. इसमें इंडिया स्पेसिफिक अनाउंसमेंट्स देखने को मिलेंगे. इंडियन वर्जन इवेंट के खत्म होने के बाद सेम ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट जारी रहेगा.
Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारतीय कीमत अभी सामने नहीं आई है. कुछ हालिया रिपोर्ट्स से ये जानकारी मिली है कि Galaxy S21 की शुरुआती कीमत EUR 849 (लगभग 75,600 रुपये), Galaxy S21+ की शुरुआती कीमत EUR 1,049 (लगभग 93,400 रुपये) और Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 1,399 (लगभग 1,24,600 रुपये) होगी.
Galaxy S21 सीरीज के अलावा Galaxy Buds Pro की भी लॉन्चिंग आज के इवेंट में की जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत $199 (लगभग 14,500 रुपये) रखी जा सकती है. फिलहाल Galaxy SmartTag की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Samsung Galaxy S21 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे ग्लोबल मार्केट्स में Exynos 2100 प्रोसेसर और US में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है.