scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 3GB डेटा

Reliance Jio
  • 1/6

Reliance Jio ने पिछले कुछ दिनों में कई नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने साइलेंटली लंबी वैलिडिटी वाले एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. जियो का ये प्लान 3,499 रुपये वाला है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से.

Reliance Jio
  • 2/6

टेलीकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में इस प्लान की जानकारी दी है. साथ ही अब इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर भी देखा जा सकता है. इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इस दौरान उन्हें रोज 3GB डेटा दिया जाएगा.

Reliance Jio
  • 3/6

यानी ग्राहकों को जियो के 3,499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के दौरान टोटल 1,095GB डेटा मिलेगा. साथ ही डेली डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी. इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी मिलेंगे.

Advertisement
Reliance Jio
  • 4/6

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और JioNews जैसे जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा.

Reliance Jio
  • 5/6

आपको बता दें अब तक 3GB डेली डेटा के साथ आने वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 999 रुपये था. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है.

Reliance Jio
  • 6/6

इस नए प्लान के आने से जियो पहली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जो 1 साल के प्लान में रोज 3GB डेटा दे रही है. अभी तक जियो, एयरटेल और Vi जैसी सभी प्राइवेट कंपनियां 3GB डेली डेटा वाला प्लान ज्यादा से ज्यादा 84 दिन की ही वैलिडिटी के साथ दे रही थीं.

Advertisement
Advertisement