scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 30 सीरीज और Buds Air 2 की भारत में लॉन्चिंग 24 फरवरी को, जानें डिटेल

Realme Narzo 30 Series
  • 1/6

Realme ने गुरुवार सुबह मीडिया इनवाइट भेजकर ये जानकारी दी है कि भारत में Narzo 30 सीरीज और Buds Air 2 को 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. रियलमी के इन नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग 24 फरवरी को 12:30 PM से की जाएगी. साथ ही कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाया है. Narzo 30 सीरीज के तहत 30 Pro 5G और 30A की लॉन्चिंग की जाएगी. 30 Pro को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.

Realme Narzo 30 Series
  • 2/6

रियलमी ने मीडिया इनवाइट में ये जानकारी दी है कि Narzo 30 सीरीज और Buds Air 2 को भारत में 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. डिजिटल लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब समेत कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी. Narzo 30 Pro 5G, Narzo सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा. साथ ही Narzo 30A सबसे पावरफुल मिड-रेंज गेमिंग स्मार्टफोन होगा.

 

Realme Buds Air 2
  • 3/6

रियलमी के इस अपकमिंग डिजिटल इवेंट में Narzo 30 सीरीज के साथ Buds Air 2 की भी लॉन्चिंग की जाएगी. इस ऑडियो डिवाइस को भारतीय बाजार में Buds Air के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. Buds Air 2 के लिए कंपनी ने लिखा है, 'डेमोक्रेटाइजिंग ANC टेक्नोलॉजी'. इससे साफ है कि कंपनी इन नए ईयरबड्स के जरिए भारत में सस्ते में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर उपलब्ध कराने जा रही है.

Advertisement
Realme Narzo 30 Series
  • 4/6

कुछ दिनों पहले ही कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने Buds Air 2 का नाम बिना लिए एक शॉर्ट वीडियो टीजर में अपकमिंग बड्स में ANC टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी मोड दिए जाने की भी बात कही थी.  जाहिर सी बात है कि वो वीडियो टीजर Buds Air 2 के लिए ही था.

Realme Narzo 30 Series
  • 5/6

आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में X7 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के दोनों मॉडल्स 5G सपोर्ट वाले थे. लेकिन Narzo 30 सीरीज में केवल Pro मॉडल में ही 5G सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. 30A बजट कस्टमर्स के लिए एक 4G फोन हो सकता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Narzo 30 Pro 5G के लिए टीजर भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ये MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आएगा.

Realme Narzo 30 Series
  • 6/6

हाल ही में एक  पोस्टर भी लीक हुआ था. इसमें बताया गया था कि 30 Pro में 120Hz डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही कंपनी ने 30 Pro स्मार्टफोन का जो टीजर जारी किया है उससे ये भी साफ है कि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. वहीं, 30A में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement