Motorola अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto E7 Power को भारत में कल यानी 19 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से की जाएगी. लॉन्च डेट की जानकरी कंपनी ने ट्विटर के जरिए पहले ही दे दी थी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी इस अपकमिंग फोन के लिए बनाई गई है. इस माइक्रोसाइट पर Moto E7 Power के मेजर स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं.
Moto E7 Power को लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर बनाई गई माइक्रोसाइट के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5-इंच मैक्स विजन HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये भी कंफर्म कर दिया गया है कि ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. मुमकिन है कि इसके और भी वेरिएंट्स उतारे जाएं. इसकी इंटरनल मेमोरी को यूजर्स कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी पाएंगे.
Moto E7 Power के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा. हालांकि, प्रोसेसर किस कंपनी का होगा इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. साथ ही यहां एक LED फ्लैश भी मौजूद रहेगा. सेकेंडरी कैमरा 2MP का हो सकता है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मौजूद है. उम्मीद है कि इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा सेल्फी के लिए मिल सकता है.
फ्लिपकार्ट पर जारी बैनर में ये भी लिखा गया है कि Moto E7 Power के साथ यूजर्स को नियर स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस मिलेगा. वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर मौजूद होगा.