scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme के दो नए ब्लूटूथ स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत 999 रुपये से शुरू

Realme Cobble Bluetooth Speaker
  • 1/7

Realme ने भारत में आज एक वर्चुअल इवेंट के जरिए अपने दो नए स्मार्टफोन्स और एक नए टैबलेट के साथ Realme Cobble और Realme Pocket portable ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है. दोनों मॉडल्स दो अलग कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इनमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंस डिजाइन दिया गया है.

Realme Cobble Bluetooth Speaker
  • 2/7

Realme Cobble Bluetooth Speaker की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. इसे मेटल ब्लैक और इलेक्ट्रॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे शुरुआती सेल में ग्राहक 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं, Realme Pocket Bluetooth Speaker की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे शुरू में 999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसे क्लासिक ब्लैक और डेजर्ट वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Realme Cobble Bluetooth Speaker
  • 3/7

इन दोनों नए ब्लूटूथ स्पीकर्स की बिक्री 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Realme Cobble Bluetooth Speaker
  • 4/7

Realme Cobble Bluetooth Speaker के स्पेसिफिकेशन्स

इस ब्लूटूथ स्पीकर में 5W डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिया दया है. साथ ही इसमें एडिशनल पैसिव रेडिएटर भी मौजूद है. इस स्पीकर में स्टीरियो पेयरिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 88ms लेटेंसी रेट के साथ सुपर-लो लेटेंसी गेम मोड भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट भी मौजूद है.

Realme Pocket Bluetooth Speaker
  • 5/7

Realme ने अपने इस कॉबल स्पीकर में 1,500mAh की बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसका वजन 200 ग्राम है और इसमें IPX5 बिल्ड दिया गया है.

 

Realme Pocket Bluetooth Speaker
  • 6/7

Realme Pocket Bluetooth Speaker के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्पीकर में 3W डायनैमिक बूस्ट ड्राइवर दिया गया है. यहां भी पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं. आपको बता दें ग्राहकों को दोनों ही स्पीकर्स के साथ रियलमी लिंक ऐप का सपोर्ट मिलेगा. ऐप से पेयर होने के बाद स्पीकर्स को कस्टमाइज भी किया जा सकेगा.

Realme Pocket Bluetooth Speaker
  • 7/7

इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 600mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement