Realme C12 का एक नया 4GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को पिछले साल अगस्त में सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट में उतारा गया था. अब नए 4GB + 64GB वेरिएंट को उतारा गया है. आपको बता दें अपग्रेडेड रैम और स्टोरेज कैपेसिटी के अलावा इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Realme C12 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी मिलती है. नए 4GB रैम वेरिएंट को एक्सचेंज ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.
नए Realme C12 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ये पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है. साथ ही आपको बता दें 3GB + 32GB वेरिएंट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर 8,999 रुपये में उपलब्ध है.
फ्लिपकार्ट पर Realme C12 पर एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और बैंक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. वहीं, रियलमी की साइट पर Mobikwik और Freecharge के जरिए कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.
Realme C12 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB LPDRR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है.
Realme C12 में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme C12 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है.