scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

2K डिस्प्ले और 11 घंटे की बैटरी के साथ Realme का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Realme Book Slim
  • 1/6

Realme Book Slim को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये देश में कंपनी का पहला लैपटॉप है. इसमें 2K डिस्प्ले और 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप League of Legends, Overwatch और Shadow of the Tomb Raider जैसे गेम्स को हैंडल कर सकता है. इसमें Wi-Fi 6 और Thunderbolt 4 जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं.

Realme Book Slim
  • 2/6

Realme Book Slim की कीमत Core i3, 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 46,999 रुपये और Intel Core i5, 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये रखी गई है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत बेस मॉडल को 44,999 रुपये और टॉप मॉडल को 56,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इसे रियल ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे 30 अगस्त से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी.

Realme Book Slim
  • 3/6

Realme Book Slim के स्पेसिफिकेशन्स

ये लैपटॉप Windows 10 पर चलता है और इसमें 2K (2,160x1,440 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 14-इंच IPS डिस्प्ले दिया गया है. यहां यूजर्स को नैरो बेजल्स और ज्यादा ब्राइटनेस मिलेगी. इस डिवाइस में Intel Iris Xe ग्राफिक्स और 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ 11th Gen Intel Core i5-1135G7 तक CPU भी मिलेगा. साथ ही यहां 512GB तक PCIe SSD स्टोरेज भी दिया गया है.

Advertisement
Realme Book Slim
  • 4/6

रियलमी ने इस लैपटॉप में PC कनेक्ट नाम का भी फीचर दिया है. इसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को रियलमी बुक स्लिम से कनेक्ट कर पाएंगे और फोन की स्क्रीन को सीधे लैपटॉप पर यूज कर पाएंगे. यहां backlit कीबोर्ड और मल्टीटच जेस्चर सपोर्ट के साथ टचपैड भी दिया गया है. साथ ही यहां टू-इन-वन फिंगरप्रिंट पावर बटन भी मौजूद है.

Realme Book Slim
  • 5/6

Realme Book Slim में दो Harman स्पीकर्स भी दिए गए हैं. स्पीकर्स में DTS टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान नॉयज कट करने के लिए दो माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. Realme Book Slim में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-C पोर्ट, एक USB-A 3.1 Gen 1 पोर्ट, एक Thunderbolt 4 पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Realme Book Slim
  • 6/6

हालांकि,  Intel Core i3  वेरिएंट में  Thunderbolt 4 पोर्ट की जगह रेगुलर USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इस लैपटॉप का सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसमें 65W सुपर फास्ट चार्ज का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 30W डार्ट चार्ज का भी सपोर्ट मौजूद है. इससे किसी रियलमी फोन को भी चार्ज किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement