scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PUBG लेकर आ रहा है एक नया मोबाइल गेम New State, जानिए क्या होगा खास

PUBG New State
  • 1/7

PUBG Mobile भले ही भारत में बैन है, लेकिन ये दुनिया भर में पॉपुलर है. हालांकि भारत में भी लोग साउथ कोरियन वर्जन खेलते हैं. बहरहाल, जल्द ही PUBG का एक और नया गेम लॉन्च होने वाला है. 

PUBG New State
  • 2/7

इस नए गेम को PUBG: New State नाम दिया गया है. PUBG: New State गेम को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से प्री- रजिस्टर किया जा सकता है. इस गेम को PUBG Studio ने डेवलप किया है. उन्होंने इस गेम का ट्रेलर भी शेयर किया है. PUBG: New State को साल 2051 में सेट किया गया है. जिसमें कई नई गाड़ियां, नए वेपन्स, मैप्स दिए गए है. 

PUBG New State
  • 3/7

PUBG: New State को साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc. पब्लिश करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार PUBG: New State गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए इस गेम को प्री-रजिस्टर करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. गेम को ऐप स्टोर पर भी रजिस्टर किया जा सकता है. लेकिन उसमें थोड़ा टाइम लगेगा. 

Advertisement
PUBG New State
  • 4/7

PUBG: New State की वेबसाइट के मुताबिक जो यूजर्स PUBG: New State को प्री-रजिस्टर करते है, उन्हें गाड़ी की परमानेंट लिमिटेड स्किन मिलेगी. गेम के ट्रेलर को भी कंपनी ने जारी कर दिया है. ट्रेलर में देखा जा कि प्लेयर्स Troi में ड्रॉप कर रहे है. Troi नए मैप का नाम हो सकता है. इसमें काफी मॉडर्न गन्स और गाड़ियां देखने को मिल रही है. 

PUBG New State
  • 5/7

इसके साथ कुछ ड्रोन जैसे मॉडर्न गैजट्स भी भी देखने को मिल रहा है. जो गेमप्ले को काफी बढ़ा देगा. इसे पुराने PUBG की तरह ही बनाया गया है. इस वजह से पबजी के पुराने प्लेयर्स को इसे समझने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएगी. 

PUBG New State
  • 6/7

कंपनी ने PUBG: New State के लॉन्च डेट पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है आने वाले दिनों में जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. भारत में PUBG मोबाइल में चीनी कंपनी टेनसेंट की हिस्सेदारी की वजह से इसे बैन कर दिया गया था.

PUBG New State
  • 7/7

भारत से बैन होने के बाद PUBG मोबाइल ने भारत में गेम की वापसी की बहुत कोशिशें की है लेकिन सफल नहीं हो पाया. अब इसका नया गेम PUBG: New State आ रहा है. ये भारत में लॉन्च होता है या नहीं ये तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा.  
 

Advertisement
Advertisement