Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारतीय ब्रांड का लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये वॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है.
Kronos Beta वॉच में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बिल्ड दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिया गया है. कुछ प्रीमियम स्मार्टवॉच की तरह ही Portronics Kronos Beta ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक ऑप्शन के साथ आता है. इसके लिए बिल्ट इन स्टोरेज वॉच में मौजूद है.
Portronics Kronos Beta की कीमत और उपलब्धता
Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच को ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर में पेश किया गया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इसे Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है.
Portronics Kronos Beta के स्पेसिफिकेशन्स
Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.28-इंच TFT राउंड शेप्ड स्क्रीन दी गई है. ये टच सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 512MB ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है. इसमें 300 गानों तक को स्टोर किया जा सकता है.
एक्टिविटी और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए Kronos Beta में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. इसमें 10 स्पोर्ट मोड्स रनिंग, वॉकिंग, हाइकिंग जैसी एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए दी गई है. Portronics का दावा है कि Kronos Beta में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.