चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में F19 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Oppo F19 Pro सीरीज में F19 Pro+ 5G और F19 Pro शामिल हैं. Oppo के F-सीरीज में F19 Pro+ पहला फोन है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए F17 Pro के अगले वर्जन के तौर पर इसे लॉन्च किया है
Oppo F19 Pro+ और F19 Pro की कीमत और उपलब्धता
Oppo F19 Pro+ को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 17 मार्च को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर की जाएगी. ये फ्लुइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आता है.
Oppo F19 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 21,490 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 17 मार्च से शुरू होगी. टॉप वेरिएंट में में 8GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 23,490 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 25 मार्च से शुरू होगी. इसको फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
ऑफर में स्मार्टफोन्स खरीदने पर Oppo Enco W11 को 999 रुपये में साथ में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत कंपनी ने 3,999 रुपये रखी है. Oppo F19 Pro सीरीज के साथ 3,999 रुपये के Oppo Band Style को 2,999 में खरीदा जा सकता है.
इन स्मार्टफोन्स HDFC Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, Kotak Bank और ICICI Bank के कार्ड से लेने पर 7.5 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और Oppo Upgrade प्रोग्रोम के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे है.
Oppo F19 Pro+ और F19 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
F19 Pro+ के दोनों सिम स्लॉट 5G सपोर्ट के साथ आते है. Oppo F19 Pro+ में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. इसी प्रोसेसर का यूज Realme X7 और Narzo 30 Pro में भी किया गया है. ये 60Hz डिस्प्ले के साथ आता है.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4500mAh की बैटरी 50W VOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
इसके रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक चौथा सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Oppo F19 डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. ये Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है. इसमें 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसमें 4310mAh की बैटरी 30W VOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.