OPPO Enco X TWS को भारत में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno5 Pro के साथ लॉन्च कर दिया गया है. OPPO Enco X TWS ईयरबड्स में AirPods Pro जैसा डिजाइन दिया गया है. इन ईयरबड्स के साथ पेबल शेप वाला चार्जिंग केस मौजूद है. ये USB टाइप-सी सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है.
OPPO Enco X TWS की कीमत भारत में 9,990 रुपये रखी गई है. ये पेयर वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहक इसे 22 जनवरी से देश में खरीद पाएंगे.
OPPO Enco X TWS earbuds के स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Enco X TWS ईयरबड्स में 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स और 6mm बैलेंस्ड मेम्ब्रेन ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनमें एक्टिव नॉयज कैंसेलेशन का भी फीचर दिया गया है. ये डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. हर ईयरफोन में एनवायरमेंटल नॉयज रिडक्शन और वॉयस कैप्चर के लिए टोटल तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं.
इस पेयर को Danish लाउडस्पीकर मैन्युफैक्चरर Dynaudio द्वारा फाइन-ट्यून किया गया है और इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. OPPO Enco X TWS में ANC में 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा. वहीं, ANC ऑफ में 5.5 घंटे की बैटरी मिलेगी. चार्जिंग केस के साथ टोटल बैटरी बैकअप 20 घंटे का मिलेगा.