आ चुकी है सर्दियां
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोग घर के टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए हीटर का यूज करते हैं. न्यू हीटर खरीदने वालों को अक्सर कंफ्यूजन रहती है कि कौन सा हीटर खरीदना चाहिए. (Photo: Unsplash)
मार्केट में दो टाइप के हीटर
दरअसल, मार्केट में दो टाइप के रूम हीटर मिलते हैं, जिनमें से एक ऑयल हीटर और दूसरा फैन ब्लॉवर हीटर है. दोनों का काम करने का तरीका अलग-अलग है. (Photo: Unsplash)
ऑयल हीटर कैसे काम करता है?
ऑयल हीटर के अंदर लिक्विड होता है. यह लिक्विड गर्म होता है, उसके बाद हीटर के आसपास से गुजरने वाला हवा गर्म होती है. इस प्रोसेस से पूरे कमरे का टेम्प्रेचर कंट्रोल किया जाता है. (Photo: Amazon.in)
फैन हीटर ऐसे करता है काम
फैन हीटर या ब्लॉवर हीटर में हीटिंग एलीमेंट लगे होते हैं. इसके दूसरी तरफ फैन होता है. एयर हीटिंग एलीमेंट से गुजरती है और गर्म होती है. (Photo: Amazon.in)
कौन से हीटर सस्ते होते हैं?
फैन हीटर/ब्लॉअर हीटर की कीमत ऑयल हीटर की तुलना में काफी कम होती है. ब्लॉअर हीटर हल्के होते हैं, जिन्हें कैरी करना बहुत ही आसान होता है. (Photo: Amazon.in)
इतनी होती है कीमत
ब्लॉअर हीटर को 1 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं ऑयल हीटर के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. ऑयल हीटर की शुरुआती कीमत 6 हजार रुपये से शुरू होती है. (Photo: Amazon.in)